• कोयला घोटाले में सीबीआई ने दर्ज किया नया मामला

    नई दिल्ली ! केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जारी कोयला घोटाला मामले की जांच के तहत रविवार को दो निजी कंपनियों और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया। इसके अलावा सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में पांच जगहों पर छापे भी मारे।...

    नई दिल्ली !   केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जारी कोयला घोटाला मामले की जांच के तहत रविवार को दो निजी कंपनियों और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया। इसके अलावा सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में पांच जगहों पर छापे भी मारे।सीबीआई ने झारखंड के झरिया स्थित पर्बतपुर कोयला ब्लॉक से संबंधित जांच के दौरान इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड, इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने कोलकाता, रांची और बोकारो स्थित कंपनी के कार्यालय सहित पांच जगहों पर छापेमारी की।पर्बतपुर कोयला ब्लॉक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की सूची में शामिल 57 में से उन 29 कोयला ब्लॉकों में शामिल है जिसकी एक अंतर-मंत्रालयी समूह द्वारा समीक्षा की जा रही है तथा जिस पर राष्ट्रीय राजकोष को 1.86 लाख करोड़ रुपये का घाटा होने का आरोप है।पर्बतपुर कोयला ब्लॉक में 23.10 करोड़ टन कोयले का संचित भंडार होने का अनुमान है।

अपनी राय दें