• नायडू की विपक्ष से अपील, राज्यसभा चलने दें

    संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री एम. वेकैंया नायडू ने रविवार को विपक्षी पार्टियों से आग्रह किया है कि महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित करने के लिए राज्यसभा की कार्यवाही चलने दें। मंत्री ने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से सदन की कार्यवाही बाधित कर विपक्ष राष्ट्र और जनता के हित को नुकसान पहुंचा रहा है।...

    हैदराबाद | संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री एम. वेकैंया नायडू ने रविवार को विपक्षी पार्टियों से आग्रह किया है कि महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित करने के लिए राज्यसभा की कार्यवाही चलने दें। मंत्री ने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से सदन की कार्यवाही बाधित कर विपक्ष राष्ट्र और जनता के हित को नुकसान पहुंचा रहा है।नायडू ने कहा कि विपक्ष को बीमा विधेयक, कोयला खदान राष्ट्रीयकरण सुधार विधेयक और विमान अपहरण-विरोधी विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होने देना चाहिए। नायडू ने यहा संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं विपक्ष से अपील करता हूं.. कृपया लोकहित और विकास की राह में रुकावट न डालें। यह राष्ट्रहित में नहीं है और जनता के हित में भी नहीं है।" उन्होंने विपक्ष से संसदीय लोकतंत्र को समझने की सलाह देते हुए कहा, "संसद को विकास और जनहित की राह में बाधा नहीं होना चाहिए।" नायडू का यह बयान राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में धर्मातरण के मुद्दे पर अपनी बात रखने की मांग को लेकर जारी हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित होने के मद्देनजर आया, जबकि लोकसभा में इस सत्र में 17 विधेयक पारित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार पर छोड़ देना चाहिए कि कौन-सा मंत्री किस मुद्दे पर सदन में जवाब दे। उन्होंने कहा कि यह विडंबनापूर्ण स्थिति है कि जो पार्टी लोकसभा की कार्यवाही में भागीदारी कर रही है, वही पार्टी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित कर रही है। नायडू ने धर्मातरण के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा 'भारत की धर्मनिरपेक्षता पर आघात' के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की वोट बैंक नीति है।


अपनी राय दें