• होल्डर बने वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम के कप्तान, ब्रावो बाहर

    वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ड्वायन ब्रावो की जगह नए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर को एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 23 वर्षीय होल्डर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले ब्रावो को करीब 19 महीने पहले ही टीम का कप्तान बनाया गया था।...

    सेंट जोंस (एंटिगा) | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ड्वायन ब्रावो की जगह नए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर को एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 23 वर्षीय होल्डर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले ब्रावो को करीब 19 महीने पहले ही टीम का कप्तान बनाया गया था।ब्रावो को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। होल्डर ने पिछले ही साल फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। उनके पास एक टेस्ट और 21 एकदिवसीय मैचों का अनुभव है।डब्ल्यूआईसीबी ने अपने बयान में ब्रावो को टीम में उनकी अब तक की भूमिका के लिए धन्यवाद कहा है, साथ ही यह भी कहा है कि होल्डर की नियुक्ति भविष्य में बेहतर टीम तैयार करने के लिहाज से की गई है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद वह विश्व कप भी कैरेबियाई टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। विश्व कप अगले साल फरवरी-मार्च में आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित होना है। होल्डर इससे पहले वेस्टइंडीज-ए टीम और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के उप-कप्तान का जिम्मा संभाल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में चोट के कारण केमार रोच को भी शामिल नहीं किया गया है। साथ ही पूर्व एकदिवसीय कप्तान डारेन सैमी भी एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन, कार्लोस ब्राथवेट, जोनाथन कार्टर, शेल्डन काटरेल, नरसिंह डियोनरेन, लियोन जानसन, क्रिस गेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मार्लन सैमुएल्स, लेंडल सिमोंस, ड्वायन स्मिथ, जेरोम टेलर।


अपनी राय दें