• मीडिया को साक्षात्कार देना पड़ा महंगा,देवयानी को काम से हटाया

    नई दिल्ली ! विदेश मंत्रालय ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की विवादों में रही अधिकारी देवयानी खोबरागड़े को फिलहाल उनके काम से हटा दिया है। वर्ष 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी खोबरागड़े को पिछले साल अमरीका में वीजा धांधली और न्यूयार्क में अपनी नौकरानी को कम मेहनताना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी। ...

     फिलहाल अपने पद पर बनीं रहेंगी देवयानी पिछले साल अमरीका में वीजा धांधली का लगा था आरोपनई दिल्ली !  विदेश मंत्रालय ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की विवादों में रही अधिकारी देवयानी खोबरागड़े को फिलहाल उनके काम से हटा दिया है। वर्ष 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी खोबरागड़े को पिछले साल अमरीका में वीजा धांधली और न्यूयार्क में अपनी नौकरानी को कम मेहनताना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी। इस घटना के कारण भारत और अमरीका के संबंधों में खटास आ गई थी। माना जा रहा है कि खोबरागड़े के खिलाफ मीडिया में बिना अनुमति बयान देने के कारण यह कार्रवाई की गई है। विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने  खोबरागड़े को कामकाज से हटाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए प्रतीक्षा में रखा गया है। इसका मतलब है कि वह पद पर तो बनी रहेंगी लेकिन उनके पास कोई काम नहीं होगा। सूत्र ने कहा कि मीडिया से बातचीत करने के अलावा कुछ दूसरे मुद्दों के कारण भी ऐसा किया गया है। खोबरागड़े के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई इसलिए भी की गई क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों के अमेरिकी पासपोर्ट होने की बात जाहिर नहीं की थी। खोबरागड़े को अपनी नौकरानी के वीजा आवेदन में झूठी घोषणाएं करने के आरोप में बीते साल दिसम्बर में अमरीका में गिरफ्तार लिया गया था। उन्हें अपराधियों के साथ बंद रखा गया था और बाद में 2.5 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया था। खोबरागड़ के साथ इस तरह के व्यवहार के चलते दोनों देशों के बीच तल्खी पैदा हो गई थी। बाद में पूर्ण राजनयिक छूट मिलने के बाद वह भारत लौट आई थीं और उन्हें विदेश मंत्रालय में निदेशक स्तर का अधिकारी बनाया गया था।    

अपनी राय दें