• वाड्रा मामले में भाजपा पर बिफरी कांग्रेस

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे से संबंधित कागजात गायब होने की बात जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए फैलाई क्योंकि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नजदीकी रिश्तेदार हैं। कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने यहां संवाददाताों से कहा कि मीडिया का भी इसके लिए इस्तेमाल किया गया। ...

    राजनीतिक फायदे के लिए मामले को दिया गया तूलनई दिल्ली !  कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे से संबंधित कागजात गायब होने की बात जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए फैलाई क्योंकि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नजदीकी रिश्तेदार हैं। कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने यहां संवाददाताों से कहा कि मीडिया का भी इसके लिए इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि कल एक अखबार में यह खबर आई कि हरियाणा में वाड्रा के जमीन सौदे से संबंधित फाइल से कुछ कागजात गायब हैं और इस पर कई समाचार चैनलों पर  दिनभर चर्चा होती रही। आज अखबारों में खबर आई है कि ये कागजात मिल गए हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का यह बयान भी प्रकाशित हुआ है कि सरकार के पास इन दस्तावेजों की अलग से प्रतियां उपलब्ध हैं। माकन ने कहा कि कल दिनभर जब इस मुद्दे पर चैनलों पर चर्चा हो रही थी तो न मुख्यमंत्री और न राज्य सरकार की तरफ से किसी अन्य का कोई बयान आया। 

अपनी राय दें