• भारत में घुसपैठ करने की फिराक में आतंकी निशार

    लखनऊ/गोरखपुर ! इंडो-नेपाल बार्डर पर लगातार हो रही आतंकियों की गिरफ्तारी के बीच एक बार फिर टीजेआई के एक आतंकी की भारत में दाखिल होने की संभावना पर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं क्योंकि उत्तराखंड में संपन्न एलआईए की बैठक में गुप्तचर शाखा की मानें तो पाकिस्तानी आतंकवादी निशार अहमद नेपाल के रास्ते भारत आने की फिराक में है। ...

    नेपाल के रास्ते देश में दाखिल होने की ताक में खूंखार आतंकी  लखनऊ/गोरखपुर !    इंडो-नेपाल बार्डर पर लगातार हो रही आतंकियों की गिरफ्तारी के बीच एक बार फिर टीजेआई के एक आतंकी की भारत में दाखिल होने की संभावना पर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं क्योंकि उत्तराखंड में संपन्न एलआईए की बैठक में गुप्तचर शाखा की मानें तो पाकिस्तानी आतंकवादी निशार अहमद नेपाल के रास्ते भारत आने की फिराक में है। वर्ष 2002 में उसको पाकिस्तान में देखा गया था। भारत-नेपाल की लगभग 186 किमी की रक्सौल समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के इंडो-नेपाल बार्डर पर टुंडा, यासिन भटकल समेत दर्जनों आतंकी पकड़े जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश- नेपाल सीमा की सूचनाओं को आदान-प्रदान के संबंध में आईजी एसएसबी की अध्यक्षता में उत्तराखंड में हुई बैठक में एक गुप्तचर एजेंसी ने बताया कि आतंकी निशार अहमद जो जम्मू-कश्मीर के सीमा के अंदर चार किमी दक्षिण सोपार का रहने वाला है, जम्मू-कश्मीर के तहरिके जेहाद ए इस्लाम टीजेआई नामक आतंकी संगठन का सदस्य है। निशार सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर 2002 में आया था, जब वह पाक में प्रशिक्षण ले रहा था। उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट भी है। एलर्ट के तहत बताया गया है कि आने वाले दिनों में वह नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल होने की तैयारी में है। सुरक्षा एजेंसी का मानना है कि वह भारत में आकर किसी बडी वारदात को अंजाम दे सकता है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होने बताया कि संवेदनशील बार्डर होने के कारण इस तरह के एलर्ट हमेशा आते रहते है, उक्त आतंकी के सम्बन्ध में अभी किसी तरह का इन्पुट नहीं है। हालांकि खुफिया एजेंसियां इसकी टोह लगाने के लिए पूरा प्रयास कर रहीं हैं। यदि यह आतंकी हत्थे चढ़ा तो कई नए खुलासे हो सकते हैं।  सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, तलाश जारी  इंडो-नेपाल बॉर्डर पर टुंडा, भटकल जैसे खतरनाक आतंकी हो चुके हैं गिरफ्तारनेपाल बॉर्डर हमेशा से ही रहा है आतंकियों के लिए घुसपैठ का आसान रास्ता

अपनी राय दें