• कश्मीर के आखिरी चरण की 20 सीटों पर रिकार्ड 76 प्रतिशत मतदान

    मतदान जम्मू ! जम्मू कश्मीर विधानसभा के पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव में आज रिकार्ड 76प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमंग नरूला ने यहां प्रेस कांप्रेंस में बताया कि सीमावर्ती जम्मू .कठुआ और राजौरी जिलों की 20 सीटों पर 76प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ 1उन्होने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढने की संभावना है ।श्री नरूला ने बताया कि चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूणर ढंग से सम्पन्न हो गया 1 ...

     जम्मू  !  जम्मू कश्मीर विधानसभा के पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव में आज रिकार्ड 76प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।     जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमंग नरूला ने यहां प्रेस कांप्रेंस में बताया कि सीमावर्ती जम्मू .कठुआ और राजौरी जिलों की 20 सीटों पर 76प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ 1उन्होने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढने की संभावना है ।श्री नरूला ने बताया कि चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूणर ढंग से सम्पन्न हो गया 1     श्री नरूला ने बताया कि राज्य की 87सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में हुए चुनाव में कुल मिलाकर रिकार्ड 66प्रतिशत मतदान हुआ 1यह 2008 के 61प्रतिशत के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक है।       जम्मू रेज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने इस मौके पर बताया कि अंतिम चरण में कहीं से भी हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई 1उन्होने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भी शांति रही 1

अपनी राय दें