• ओबामा से आगे निकले मोदी

    नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास योजनाों पर अपने..अपने देशों की जनता का भरोसा जीतने के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से आगे निकल गए हैं। अमेरिका के हावर्ड स्थित कैनेडी स्कूल आफ गवर्नमेंट की एक र्सवेक्षण पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 87.8 प्रतिशत लोग श्री मोदी की विकास की नीतियों से सहमत हैं। दुनिया के प्रमुख देशों के नेताों के बारे में कराये गये इस र्सवेक्षण में श्री ओबामा 20वें स्थान पर हैं। र्सवेक्षेण में शामिल लोगों में से 44.8 प्रतिशत लोग अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियों से इत्तेफाक रखते हैं। ...

    नयी दिल्ली  !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास योजनाों पर अपने..अपने देशों की जनता का भरोसा जीतने के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से आगे निकल गए हैं।     अमेरिका के हावर्ड स्थित कैनेडी स्कूल आफ गवर्नमेंट की एक र्सवेक्षण पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 87.8 प्रतिशत लोग श्री मोदी की विकास की नीतियों से सहमत हैं। दुनिया के प्रमुख देशों के नेताों के बारे में कराये गये इस र्सवेक्षण में श्री ओबामा 20वें स्थान पर हैं। र्सवेक्षेण में शामिल लोगों में से 44.8 प्रतिशत लोग अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियों से इत्तेफाक रखते हैं।     बि्रटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 15वें और श्री आबे 26वें स्थान पर हैं। श्री कैमरन की नीतियों को बि्रटेन की 51.5 प्रतिशत जनता और श्री आबे को जापान की 30.4 प्रतिशत जनता का र्समथन हासिल है। र्सवेक्षण में शामिल रूस के 79.6 प्रतिशत लोग और चीन के 78.6 प्रतिशत लोग मानते हैं कि उनके देश सही रास्ते पर जा रहे हैं।     घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से सुलझाने के मामले में दस देशों रूस. बि्रटेन. चीन. फ्रांस. अमेरिका. र्जमनी. जापान. ब्राजील. भारत और दक्षिण अफ्रीका में श्री मोदी दूसरे स्थान पर हैं। र्सवेक्षण में शामिल 93.2 प्रतिशत लोग मानते हैं कि श्री मोदी घरेलू मुद्दों को हल करने में सक्षम हैं जबकि 93.3 प्रतिशत लोग उन्हें विदेशी मोचर्े पर सफल मानते हैं।     श्री मोदी ने गत मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद से कई देशों की यात्राएं की हैं और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी की है। इससे भारत का दुनिया में रुतबा बढा है और कई देशों के साथ उसके संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

अपनी राय दें