• मुल्ला फजलुल्ला, शाहिदुल्ला शहीद तथा नौ अन्य के खिलाफ एक गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान में शनिवार को एक आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने जून 2014 में कराची हवाईअड्डे पर हमला मामले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला, प्रवक्ता शाहिदुल्ला शहीद तथा नौ अन्य के खिलाफ एक गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। डान ऑनलाइन ने यह जानकारी दी। ...

    तालिबान प्रमुख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंटइस्लामाबाद !   पाकिस्तान में शनिवार को एक आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने जून 2014 में कराची हवाईअड्डे पर हमला मामले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला, प्रवक्ता शाहिदुल्ला शहीद तथा नौ अन्य के खिलाफ एक गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। डान ऑनलाइन ने यह जानकारी दी। कराची हवाईअड्डे के पुराने टर्मिनल पर धावा बोलने वाले सभी 10 आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे। इस हमले में कुल 30 लोग मारे गए थे।हमले की जिम्मेदारी लेते हुए टीटीपी प्रवक्त शैदुल्ला शाहिद ने कहा था कि यह हमला टीटीपी के पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला मसूद की हत्या के बदले की कार्रवाई के तहत की गई है।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान वर्ष 2004 से ही आतंकवादी समूहों से मुकाबला कर रहा है। कराची हवाईअड्डे पर हमले के बाद जून में उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्ब अभियान शुरू किया था।

अपनी राय दें