• पाकिस्तान की आतंकवाद से जंग जारी,लखवी जेल में

    इस्लामाबाद ! आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए पाकिस्तान ने शनिवार को पाकिस्तान तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को मार गिराने का दावा किया, वहीं उसने 10 और आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने का आदेश जारी करते हुए भारत को इस बात से भी आश्वस्त किया कि मुंबई हमले का कथित मास्टरमाइंडजकीउर रहमान लखवी को रिहा नहीं किया गया है। पेशावर सहित देश के विभिन्न इलाकों में अभियानों के दौरान एक दर्जन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। ...

    इस्लामाबाद !  आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए पाकिस्तान ने शनिवार को पाकिस्तान तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को मार गिराने का दावा किया, वहीं उसने 10 और आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने का आदेश जारी करते हुए भारत को इस बात से भी आश्वस्त किया कि मुंबई हमले का कथित मास्टरमाइंडजकीउर रहमान लखवी को रिहा नहीं किया गया है। पेशावर सहित देश के विभिन्न इलाकों में अभियानों के दौरान एक दर्जन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि 26/11 के मुंबई हमले की साजिश के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी को रिहा नहीं किया गया है और सरकार उसके मामले में एक याचिका दाखिल करने पर विचार कर रही है। गुरुवार को पाकिस्तान के एक आतंकवाद रोधी अदालत ने लखवी को जमानत दे दी थी, जिसपर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।इसी बीच आज अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला शनिवार तड़के अफगानिस्तान में एक हवाई हमले में मारा गया।पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के एक असत्यापित ट्विटर अकाउंट के एक ट्वीट में शनिवार सुबह कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने फजलुल्ला के मारे जाने की खबर की पुष्टि कर दी है।पाकिस्तानी सेना ने तालिबान और अन्य आतंकवादियोंके खिलाफ अफगानिस्तान से लगे अशांत कबायली इलाकों में पिछले छह महीनों से एक बड़ा अभियान शुरू कर रखा है।पेशावर के एक स्कूल पर तालिबान हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा राष्ट्र एकजुट है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर देश से समाप्त किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पेशावर की त्रासदी ने देश को एकजुट कर दिया है और अतीत में आतंकवादियों के प्रति जिनके भीतर कोई सहानुभूति रही है, वे भी अब देश को सुरक्षित बनाने के लिए उनके सफाए की आवश्यकता बता रहे हैं। इस बीच, उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। खुफिया सूत्रों ने कहा कि दत्ता खेल इलाके में ड्रोन ने एक मिसाइल दागा, जिसके कारण ये आतंकवादी मारे गए।वहीं, पेशावर शहर में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच संघर्ष में पांच आतंकवादी मारे गए। यह संघर्ष दारा आदमखेल कस्बे के निकट हुआ, जिसमें प्रमुख कमांडर मुस्तफा उर्फ मानन सहित पांच आतंकवादी मारे गए। मुस्तफा दर्रा आदमखेल इलाके में तालिबान का मुख्य सरगना था।पेशावर के एक सैनिक स्कूल में हुए बालसंहार में आतंकवादियों को निर्देश देनेवाले आतंकवादी उमर मंसूर ने धमकी दी है कि यदि सेना तथा खुफिया एजेंसियां नहीं रुकीं, तो और बाल संहारों को अंजाम दिया जाएगा।डान ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, टीटीपी की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में मंसूर ने कहा है कि मंगलवार को स्कूल में हुआ हमला सेना की कार्रवाई का जवाब था।पेशावर में हमले के बाद सजा-ए-मौत पर लगी पाबंदी को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को हटा दिया था। इसके बाद पंजाब के गृहमंत्री शुजा खंजादा ने कहा कि पाकिस्तान में मौत की सजा पाए आठ आतंकवादियों को शनिवार को फांसी दे दी जाएगी।जियो टीवी की रपट के मुताबिक, आतंकवादियों को फांसी कोट लकपत, अदियाला तथा बहावलपुर जेल में होगी।पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने शुक्रवार को दो अन्य आतंकवादियों को फांसी देने का आदेश दिया, जिन्हें वर्ष 2004 में सांप्रदायिक हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। दोनों को लाहौर से फैसलाबाद जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। उम्मीद है कि दोनों को मंगलवार को फांसी पर लटका दिया जाएगा। वहीं, कराची के सुक्कुर जेल के अधिकारियों ने एक अन्य आतंकवाद विरोधी अदालत से दो कैदियों बेहराम खान तथा सफकत हुसैन को दो अलग-अलग मामलों में फांसी पर लटकाने का आदेश देने का अनुरोध किया है।

अपनी राय दें