• प्रतिदिन 30 किमी सड़क का लक्ष्य : नितिन गडकरी

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अगले दो साल में हर दिन 30 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है। गडकरी ने पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में कहा, "अभी फिलहाल, एक दिन में एक किलोमीटर सड़क बन रही है। हमने अगले दो साल में प्रतिदिन कम से कम 30 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है।"...

    नई दिल्ली | केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अगले दो साल में हर दिन 30 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है। गडकरी ने पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में कहा, "अभी फिलहाल, एक दिन में एक किलोमीटर सड़क बन रही है। हमने अगले दो साल में प्रतिदिन कम से कम 30 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है।"उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की जरूरत है। मंत्री ने कहा, "अगर सरकार के पास सारे संसाधन मौजूद रहते तो हमें पीपीपी की जरूरत नहीं होती। हमारे पास सारे संसाधन मौजूद नहीं हैं, इसलिए हमें अन्य सहयोग के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।" इसके अतिरिक्त, मंत्री ने कहा कि वह सड़क यातायात का भार कम कर देशभर में जल मार्ग से यात्रा को बढ़ावा देना चाहते हैं।


अपनी राय दें