• रिहा नहीं हुआ 26/11 का साजिशकर्ता लखवी : सरताज अजीज

    पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि 26/11 के मुंबई हमले की साजिश के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी को रिहा नहीं किया गया है और भारत को भी समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की सुनवाई में प्रगति लानी चाहिए। अजीज ने कहा कि लखवी को रिहा नहीं किया गया है और सरकार उसके मामले में एक याचिका दाखिल करने पर विचार कर रही है। ...

    इस्लामाबाद | पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि 26/11 के मुंबई हमले की साजिश के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी को रिहा नहीं किया गया है और भारत को भी समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की सुनवाई में प्रगति लानी चाहिए। अजीज ने कहा कि लखवी को रिहा नहीं किया गया है और सरकार उसके मामले में एक याचिका दाखिल करने पर विचार कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की सुनवाई में महत्वपूर्ण रूप से प्रगति करेगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली से लाहौर जाने वाली समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी में वर्ष 2007 में विस्फोट हुआ था, जिसमें 70 लोग मारे गए थे। इनमें से अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक थे। अजीज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के सुरक्षा बल दोनों देशों के सीमा इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ समन्वित ढंग से कार्रवाई करने के लिए सहमत हो गए हैं। अजीज ने कहा कि अफगानिस्तान नेतृत्व ने पाकिस्तानी सेना को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है। एक सवाल के जवाब में अजीज ने कहा कि पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के बीच बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए स्तरीय कार्रवाई प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसे जल्द ही संयुक्त सैन्य समूह की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।


अपनी राय दें