• पहले सत्र में खराब प्रदर्शन हार का कारण : धौनी

    आस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट में शनिवार को मिली चार विकेट की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि चौथे दिन का पहला सत्र बेहद खराब रहा और यह टीम की हार का कारण रहा। धौनी ने कहा, "आप मंजिल के कितने करीब हैं यह महत्वपूर्ण नहीं होता, महत्वपूर्ण नतीजे होते हैं। दिन का पहला सत्र हमारी असफलता का मुख्य कारण रहा। मुझे लगता है कि पहली पारी में मिशेल जॉनसन ने बेहद उम्दा बल्लेबाजी की। जब गेंद पुरानी होती है तो यह नर्म हो जाती है और गेंदबाज भी थक जाते हैं।" ...

    ब्रिस्बेन | आस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट में शनिवार को मिली चार विकेट की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि चौथे दिन का पहला सत्र बेहद खराब रहा और यह टीम की हार का कारण रहा। धौनी ने कहा, "आप मंजिल के कितने करीब हैं यह महत्वपूर्ण नहीं होता, महत्वपूर्ण नतीजे होते हैं। दिन का पहला सत्र हमारी असफलता का मुख्य कारण रहा। मुझे लगता है कि पहली पारी में मिशेल जॉनसन ने बेहद उम्दा बल्लेबाजी की। जब गेंद पुरानी होती है तो यह नर्म हो जाती है और गेंदबाज भी थक जाते हैं।" धौनी के अनुसार जॉनसन अपनी पारी के दौरान थोड़े भाग्यशाली भी रहे क्योंकि उस समय क्षेत्ररक्षकों के पक्ष में कुछ भी नहीं जा रहा था और जॉनसन लगातार रन बनाते चले गए। अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर धौनी ने कहा कि वह इससे संतुष्ट हैं। खासकर गेंदबाजों की सराहना करते हुए धौनी ने कहा, "हममें थोड़ी कमी रह गई लेकिन जिस तरह गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया उससे मैं बेहद खुश हूं।"


अपनी राय दें