• टीम इंडिया पर भारी ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज

    ब्रिस्बेन ! गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहा है। एक समय भारत ने 398 रन के कुल योग पर आस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटक लिए थे लेकिन अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के उम्दा खेल की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 505 रन बनाने में सफल रही। भारत ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे और इस तरह उसे 97 रनों से पिछडऩा पड़ा।...

    ब्रिस्बेन !   गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहा है। एक समय भारत ने 398 रन के कुल योग पर आस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटक लिए थे लेकिन अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के उम्दा खेल की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 505 रन बनाने में सफल रही। भारत ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे और इस तरह उसे 97 रनों से पिछडऩा पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 10-12 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी शुरू करने की स्थिति में है लेकिन गेंदबाजों ने अपनी असाधारण दिशाहीनता के कारण कप्तान तथा टीम प्रबंधन की रणनीति पर पानी फेर दिया। बहरहाल, शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में मुरली विजय का विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं लेकिन वह अभी भी 26 रनों से पिछड़ रहा है। शिखर धवन 26 और चेतेश्वर पुजारा 15 रनों पर नाबाद लौटे।  धवन ने 65 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं जबकि अपने अब तक के टेस्ट करियर में 2000 रनों से मात्र एक रन पीछे पुजारा ने 35 गेंदों पर दो चौके जड़े हैं। दोनों के बीच अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है। भारत ने 23 ओवर का सामना किया है। पहली पारी के हीरो विजय का विकेट 41 के कुल योग पर मिशेल स्टार्क ने लिया। विजय ने 39 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 144 रन बनाकर भारत को मजबूती प्रदान की थी। इससे पहले, कप्तान स्टीवन स्मिथ (133) के करियर के छठें शतक, मिशेल जानसन (88) और स्टार्क (52) की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 505 रन बनाए। जोस हाजेलवुड 50 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाकर 32 रनों पर नाबाद लौटे।  तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाए। पहला विकेट मिशेल मार्श (11) के रूप में गिरा जबकि दूसरा विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन (6) के रूप में गिरा। मार्श को इशांत शर्मा ने अपनी एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया।  मार्श ने 34 गेंदों पर एक चौका लगाया। उनका विकेट 232 के कुल योग पर गिरा। हेडिन 247 के कुल योग पर आउट हुए। हेडिन को वरुण एरॉन ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। मार्श दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात तथा कप्तान स्मिथ 65 रनों पर नाबाद लौटे थे। आस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स तक चार विकेट पर 221 रन बनाए थे।  दूसरे सत्र में आस्टे्रलिया के चार विकेट गिरे। आउट होने वाले बल्लेबाजों में स्मिथ, जानसन, लॉयन और सबसे अंत में स्टार्क रहे। स्मिथ 133 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए। स्मिथ ने 191 गेंदों का सामना कर 13 चौके और दो छक्के लगाए।  स्मिथ ने  जानसन के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। स्मिथ न 147 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। जानसन ने अपना 10वां अर्धशतक लगाया। जानसन हालांकि स्मिथ से पहले आउट हुए थे। जानसन का विकेट 395 के कुल योग पर गिरा जबकि स्मिथ 398 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद लॉयन और स्टार्क ने नौवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसमें लॉयन के 23 और स्टार्क के 31 रन शामिल हैं। लॉयन की विदाई के बाद स्टार्क ने अपना पहला टेस्ट खेल रहे हाजेलवुड के साथ भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। स्टार्क ने 59 गेंदों पर छह चौके लगाए। आस्ट्रेलिया ने 109.4 ओवर बल्लेबाजी की। अंत के 20 ओवरों में आस्टे्रलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के हर छोर पर चौके लगाए। हाजेलवुड ने तो मैदान पर आते ही शुरूआती 10 गेंदों पर चार चौके लगा दिए थे।  भारत की ओर से इशांत शर्मा और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि वरुण एरॉन और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली । इशांत ने इस मैच में 5.08 और एरॉन ने 5.57 के औसत से रन लुटाए। इसे देखकर यही लग रहा है कि वे टेस्ट में नहीं बल्कि एकदिवसीय मैच में गेंदबाजी कर रहे हों। भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है। भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसम्बर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था। खास बात यह है कि इस मैदान पर आस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है।  उसने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाना था लेकिन टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।  हमने पुछल्ले बल्लेबाजों को रन लुटाए : उमेश यादवब्रिस्बेन। भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को बाउंसर डाल कर परेशान करने की रणनीति काम नहीं आई और मेजबान टीम 97 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गई। उमेश ने कहा, ''जब निचले क्रम के बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो हमने उन्हें ज्याद से ज्यादा बाउंसर फेंकने का फैसला किया। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से यह योजना काम नहीं आई।Ó गौरतलब है कि 247 रनों पर छह विकेट खो चुकी आस्ट्रेलियाई टीम के आखिर के चार बल्लेबाजों ने 258 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट गेंद डालते रहे और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से उस पर रन बटोरते रहे। आस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए 505 के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बना चुकी है और अब भी 26 रन पीछे है। भारत की ओर से शिखर धवन 26 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर नाबाद हैं। आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों में मिशेल जानसन ने 93 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए। उमेश के अनुसार, अब जीत के लिए भारतीय बल्लेबाजों को पूरे दिन क्रिज पर खड़े रहना होगा। उन्होंने कहा, ''सबसे पहले तो हमें शनिवार को पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छी बढ़त हासिल करनी होगी। इस बढ़त के आधार पर ही हम आखिरी पारी में अपनी गेंदबाजी की रणनीति तय कर सकेंगे।ÓÓ

अपनी राय दें