• पाकिस्तान में दो आतंकवादियों को फांसी

    फैसलाबाद. ! पाकिस्तान में पेशावर के एक आर्मी स्कूल पर हुए हमले के उपरांत आतंकवादियों को फांसी देने से रोक हटाये जाने के दो दिन बाद आज रात यहां दो आतंकवादियों को फांसी दे दी गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टो के अनुसार वर्ष 2009 में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय पर हमले के मास्टरमाइंड अकील उर्फ डा.उस्मान और पूर्व राष्ट्रपति जनरल.सेवानिवृत्त.परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमला का प्रयास...

    फैसलाबाद. !   पाकिस्तान में पेशावर के एक आर्मी स्कूल पर हुए हमले के उपरांत आतंकवादियों को फांसी देने से रोक हटाये जाने के दो दिन बाद आज रात यहां दो आतंकवादियों को फांसी दे दी गई।     स्थानीय मीडिया की रिपोर्टो के अनुसार वर्ष 2009 में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय पर हमले के मास्टरमाइंड अकील उर्फ डा.उस्मान और पूर्व राष्ट्रपति जनरल.सेवानिवृत्त.परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमला का प्रयास करने के दोषी अरशद महमूद को रात नौ बजे फांसी दे दी गई।फैसलाबाद में इन आतंकियो को फांसी दिये जाने के मद्देनजर जिला जेल में सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये थे।सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने गुरूवार को डा.उस्मान समेत छह आतंकवादियों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किये थे।     ये वारंट मिलते ही दोनों कैदियों को पुलिस और सेना की कडी सुरक्षा में फैसलाबाद की जेल में लाया गया था।जिला जेल में इन दोनों आतंकवादियों के अंतिम बयान र्दज किये गये और इसके बाद डाक्टरों ने इनकी जांच की।       उल्लेखनीय है कि पेशावर के एक आर्मी स्कूल में हमला करके तालिबानी आतंकवादियों ने गत मंगलवार को 132 बच्चों समेत 148 लोगों की हत्या कर दी थी।इस हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों की फांसी पर लगी रोक को हटा लिया था।

अपनी राय दें