• कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड व जम्मू-कश्मीर में मतदान आज

    रांची/जम्मू-कश्मीर ! झारखंड व जम्मू- कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। दोनों स्थानों पर कल वोट डाले जाएंगे। झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा। सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4448 मतदान केंद्र हैं जबकि कुल मतदाता 3690069 हैं। ...

     झारखंड की 16 विधानसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट जम्मू-कश्मीर के 267 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषितविस चुनाव का अंतिम चरणरांची/जम्मू-कश्मीर !   झारखंड व जम्मू- कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के  मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। दोनों स्थानों पर कल वोट डाले जाएंगे।  झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के लिए  सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा। सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4448 मतदान केंद्र हैं जबकि कुल मतदाता  3690069 हैं। इनमें पुरुष मतदाता 1904011, महिला मतदाता 1784486, किन्नर मतदाताओं की संख्या 6 और सर्विस मतदाता 1566 हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में नौ सामान्य सीट है जबकि सात अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है। इन क्षेत्रों में 16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 208 उम्मीदवार हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में कल तीनों सीमावर्ती जिलों की 20 सीटों पर होने मतदान के लिए 267 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है तथा किसी तरह की आपात स्थिति में सीमावर्ती मतदान केंद्रों को स्थानांतरित क रने का इंतजाम किया गया है। कुल 2366 मतदान केंद्रों में से 267 अति संवेदनशील तथा 366 संवेदनशील घोषित किया गया है। 

अपनी राय दें