• सायना नेहवाल लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

    दुबई ! ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल लगातार तीसरी जीत के साथ शुक्रवार को 1,000,000 डॉलर इनामी राशि की विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सुपर सीरीज फाइनल्स के अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहीं। विश्व की चौथी वरीय सायना ने हामदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में दक्षिण कोरिया की आठवीं वरीयता प्राप्त बाए येओन जू को एक घंटे नौ मिनट में 15-21, 21-7, 21-17 से हराया।...

    दुबई !   ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल लगातार तीसरी जीत के साथ शुक्रवार को 1,000,000 डॉलर इनामी राशि की विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सुपर सीरीज फाइनल्स के अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहीं। विश्व की चौथी वरीय सायना ने हामदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में दक्षिण कोरिया की आठवीं वरीयता प्राप्त बाए येओन जू को एक घंटे नौ मिनट में 15-21, 21-7, 21-17 से हराया।सायना ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और 8-2 की बढ़त बनाने में कामयाब रहीं लेकिन इसके बाद बाए ने 14-14 से बराबरी की और फिर पांच लगातार अंक हासिल करते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया।दूसरे गेम में 24 वर्षीय सायना ने 6-2 की बढ़त बनाई। यहां भी बाए ने चार अंक हासिल करते हुए वापसी की। सायना ने हालांकि इसके बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को बिना कोई मौका दिए लगातार नौ अंक अर्जित करने में कामयाब रहीं।बाए इस बीच केवल एक अंक और हासिल कर सकीं जबकि सायना ने एक बार फिर लागातर छह अंक प्राप्त करते हुए दूसरा गेम 21-7 से जीत लिया।तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा। सायना शुरुआत में 3-7 से पिछड़ गईं। इसके बाद सायना ने लगातार छह अंक प्राप्त किए और दो अंकों की बढ़त बनाई। विश्व चैम्पियनशिप (2013) की कांस्य पदक विजेता बाए ने हालांकि एक बार फिर सायना को दबाव में डाला और 13-13 की बराबरी हासिल की। इसके बाद सायना फिर 17-13 की बढ़त पाने में कामयाब हुईं और आखिरकार 21-17 से जीत भी दर्ज की।इसके साथ ही सायना ने बाए के खिलाफ अपनी सातवीं जीत दर्ज की। सायना ने इससे पहले टूर्नामेंट के दो मैचों में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की शिजियान वांग को हराया। साथ ही उन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून पर भी जीत दर्ज की।सुंग भी हमवतन और मौजूदा एशियाई खेलों की चैम्पियन शिजियान को हराते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। शिजियान को टूर्नामेंट के अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

अपनी राय दें