• सायना, श्रीकांत का विजय अभियान जारी

    दुबई ! हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को हुए दूसरे ग्रुप मैच में भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपना-अपना मैच जीत लिया। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने महिला एकल वर्ग के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की जी ह्यून सुंग को सीधे गेमों में 21-12 21-18 से मात दे दी।...

    दुबई !  हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को हुए दूसरे ग्रुप मैच में भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपना-अपना मैच जीत लिया। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने महिला एकल वर्ग के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की जी ह्यून सुंग को सीधे गेमों में 21-12 21-18 से मात दे दी।सायना की सुंग से यह पांचवीं भिड़ंत थी, जिसमें उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में सुंग को एकबार भी आगे नहीं निकलने दिया। लगातार तीन अंक जीत पहले गेम की शुरुआत करने वाली सायना ने लगातार सात अंक हासिल कर एक समय 13-4 की बड़ी बढ़त ले ली थी, जिससे सुंग कभी उबर नहीं सकीं।दूसरे गेम में सुंग ने संघर्षपूर्ण शुरुआत की और एक-एक अंक के लिए सायना को कड़ी टक्कर दी, हालांकि 3-3 के स्कोर के बाद फिर वह सायना से आगे नहीं निकल सकीं। सायना ने 44 मिनट में यह मैच अपने नाम किया।सुंग के खिलाफ सायना का रिकॉर्ड 4-1 का हो गया और इस जीत के साथ सायना ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गईं।इससे पहले पुरुष एकल वर्ग के अपने दूसरे ग्रुप मैच में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 21-18, 21-13 से हरा दिया।छठे विश्व वरीय श्रीकांत की आठवें विश्व वरीय सुगियार्तो से यह पहली भिड़ंत थी। सुगियार्तो ने पहले गेम में श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी। पहले गेम का स्कोर एकसमय 18-18 से बराबर था, लेकिन इसके बाद श्रीकांत ने लगातार तीन अंक हासिल कर यह गेम में अपने नाम कर लिया।दूसरे गेम की शुरुआत भी संघर्षपूर्ण रही, लेकिन 5-5 के स्कोर के बाद श्रीकांत ने लय में लौटते हुए सुगियार्तो को जबरदस्त पटखनी दे दी। श्रीकांत ने मात्र 38 मिनट में सुगियार्तो को हराया।अब तक अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर श्रीकांत भी पुरुषों के ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गए।

अपनी राय दें