• वेंकैया नायडू के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने नवोदय स्कूलों में क्रिसमस छुट्टी से संबंधित मामले में कथित तौर पर सदन को गुमराह करने के लिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। विशेषाधिकार प्रस्ताव कांग्रेस सांसद के.सी.वेणुगोपाल ने पेश किया। नोटिस में वेणुगोपाल ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नवोदय विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों को तीन सर्कुलर जारी किए थे, जो सरकार के उस दावे के बिल्कुल उलट है जिसमें उसने कहा है कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने के लिए उसने नवोदय विद्यालयों को कोई सर्कुलर जारी नहीं किया।...

    नई दिल्ली !   कांग्रेस ने नवोदय स्कूलों में क्रिसमस छुट्टी से संबंधित मामले में कथित तौर पर सदन को गुमराह करने के लिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। विशेषाधिकार प्रस्ताव कांग्रेस सांसद के.सी.वेणुगोपाल ने पेश किया।नोटिस में वेणुगोपाल ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नवोदय विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों को तीन सर्कुलर जारी किए थे, जो सरकार के उस दावे के बिल्कुल उलट है जिसमें उसने कहा है कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने के लिए उसने नवोदय विद्यालयों को कोई सर्कुलर जारी नहीं किया।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा था कि यदि मंत्री को संसद को गुमराह करने का दोषी पाया गया, तो उनकी पार्टी उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव सहित सभी विकल्पों पर विचार करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में तथा संसद के बाहर कई बार कहा है कि कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया। पार्टी ने बुधवार को सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्ट होने तथा स्पष्टीकरण जारी करने के लिए कहा था। उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नवोदय विद्यालय, सीबीएसई स्कूल तथा एआईसीटीई को 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के लिए अलग-अलग सर्कुलर जारी किया था।क्रिसमस के दिन सुशासन दिवस मनाने के लिए स्कूल खुला रखने का आदेश जारी करने का मामला बुधवार तथा गुरुवार को लोकसभा में गूंजा।

अपनी राय दें