• एनआरएचएम घोटाले में तीन आरोप पत्र दायर

    नयी दिल्ली ! केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन. एनआरएचएम. में कथित अनियमितताों के सिलसिले में तीन आरोप पत्र दायर किए हैं 1 सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित विशेष न्यायाधीश .भ्रष्टाचार निरोधक. की अदालत में आरोप पत्र दायर किए। ...

    नयी दिल्ली !  केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन. एनआरएचएम. में कथित अनियमितताों के सिलसिले में तीन आरोप पत्र दायर किए हैं 1     सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित विशेष न्यायाधीश .भ्रष्टाचार निरोधक. की अदालत में आरोप पत्र दायर किए।     पहला आरोप पत्र आगरा के तत्कालीन सीएमओ.एनआरएचएम. एवं लखनऊ के निजी फार्मा कंपनी के खिलाफ दायर किया गया है । यह मामला 28 मयी 2013 को दायर किया गया था।     दूसरा आरोप पत्र आगरा के तत्कालीन डीपीओ/सीएमओ. .. एफ डब्ल्यू..सीएमओ के कार्यालय में कार्यरत तत्कालीन फार्मासिस्ट तथा इलाहाबाद की निजी कंपनी के अधिकारी के खिलाफ दायर किया गया है ।     तीसरे आरोप पत्र में आगरा के तत्कालीन डीपीओ/सीपीओ..एफडब्ल्यू.. तथा सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्ट के अलावा कासगंज के सिद्धपुरा की एक निजी कंपनी के मालिक का नाम शामिल है ।

अपनी राय दें