• लखवी की जमानत स्वीकार नहीं इसे पलटे पाकिस्तान : भारत

    नयी दिल्ली ! भारत ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी जदीउर.रहमान लखवी को जमानत पर रिहा किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये पाकिस्तान से इस फैसले को पलटने के कदम उठाने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित व्यक्ति को जमानत पर रिहा किया जाना हमें स्वीकार नहीं है। हमारा पाकिस्तान से आग्रह है कि वह इस फैसले को पलटे। ...

    नयी दिल्ली !   भारत ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी जदीउर.रहमान लखवी को जमानत पर रिहा किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये पाकिस्तान से इस फैसले को पलटने के कदम उठाने को कहा है।       विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित व्यक्ति को जमानत पर रिहा किया जाना हमें स्वीकार नहीं है। हमारा पाकिस्तान से आग्रह है कि वह इस फैसले को पलटे।     उन्होंने कहा कि लखवी को जमानत मिलने से आतंकवादियों को घृणित अपराध करने का बढावा मिलेंगा। श्री अकबरुद्दीन ने कहा ..मुंबई आतंकवादी हमले से जुडे ज्यादातर सबूत पाकिस्तान में है। हमारे पास जो सबूत थे। उन्हें हम पाकिस्तान को उपलब्ध करा चुके है।श्री अकबरुद्दीन ने कहा .हम मुम्बई आतंकवादी हमले के प्रमुख सूत्रधारो में से एक तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा घोष्ित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी लश्करे तैयबा के मुख्य आपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी को जमानत पर रिहा किया जाना स्वीकार नहीं कर सकते।..     उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दो दिन पहले ही पेशावर के एक स्कूल में र्सवाधिक वीभत्स हमले का सामना करना पडा है जिसमें सौ से अधिक बच्चों को प्रतिशोध के नाम पर नृशंसता पूर्वक कत्ल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लखवी को जमानत ऐसे जघन्यतम अपराध को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को अभयदान साबित होगी।     प्रवक्ता ने कहा ...हम पाकिस्तान की सरकार का आह्वान करते हैं कि वह अदालत के इस निर्णय को पलटने के लिये तत्काल कदम उठाये। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं अपनाया जा सकता है। पाकिस्तान ने हाल के दिनों में जो त्रासदी झेली है उसकी विभीष्िका को देखते हुए. उसे खुद यह महसूस करना चाहिये कि आतंकवादियों से कभी कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

अपनी राय दें