• हमले में बाल -बाल बचे सिद्धू ,बादल सरकार का हाथ बताया

    जम्मू ! जम्मू कश्मीर के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आये भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर आज बडी संख्या में अज्ञात सिखों ने हमला कर दिया जिसमें पांच पुलिर्सकमी घायल हो गये। श्री सिद्धू ने इस हमले के पीछे पंजाब की बादल सरकार का हाथ बताया 1 ...

    जम्मू  !   जम्मू कश्मीर के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आये भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर आज बडी संख्या में अज्ञात सिखों ने हमला कर दिया जिसमें पांच पुलिर्सकमी घायल हो गये।     श्री सिद्धू ने इस हमले के पीछे पंजाब की बादल सरकार का हाथ बताया 1     पुलिस के अनुसार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आये श्री सिद्धू के कापिंला जब सतवारी अंतर्गत भौर कैंप इलाके में पहुंचा तो लाठी डंडे से लैस हमलावरों ने उनके वाहन पर हमला किया। हमलावरों ने काफिले पर पथराव भी किया 1       हमले में पूर्व क्रिकेट खिलाडी बाल.बाल बच गये लेकिन कम से कम पांच पुलिर्सकमी घायल हो गये तथा श्री सिद्धू का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया 1पुलिस ने इस सिलसिले मे मामला र्दज करके जांच शुरू कर दी है ।     श्री सिद्धू ने समाधियां मार्ग पर आयोजित एक अन्य चुनावी सभा के बाद संवाददाताों से कहा कि उनकी लोकप्रियता से डरकर बादल सरकार धर्म की आड में उन पर हमले करवा रही है ।       बादल सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी .अमृतसर में जमीनों पर अवैध कब्जे और परिवारवाद में लिप्त यह सरकार घटिया राजनीति पर उतर आयी है ।     पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह अहिंसा में विश्वास करते हैं और इन हमलों से डरने वाले नहीं हैं 1उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को टेलीविजन पर बहस की चुनौती दी 1     श्री सिद्धू के काफिले पर 14दिसंबर को भी हमला किया गया था जिसमें उनकी कार के शीशे टूट गये थे 1अमृतसर में नवंबर में एक भाषण में गुरूवाणी को कथित रूप से गलत तरीके से उद्धृत करने के बाद श्री सिद्धू को लेकर राजनीतिक तूफान खडा हो गया था।      इस बीच कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रोपेंसर सैफुद्दीन सोज ने इस हमले की निन्दा की लेकिन साथ ही यह भी कहा कि श्री सिद्धू का अपनी जबान पर नियंत्रण नहीं है ।वह कई बार उंटपटांग बोल जाते है और उकसाऊ भाषण देते हैं 1

अपनी राय दें