• दो माह की बच्ची को बेचने के मामले में डाक्टर सहित चार गिरफतार

    ठाणे ! महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो माह की बच्ची को बेचने के आरोप में धारावी नर्सिंग होम के एक डाक्टर सहित चार लोगों को गिरफतार किया है । उतहासनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जी जे जायद ने आज कहा कि संघर्ष के कार्यर्कता संतोष भीमराव खरत ने इस घटना का पर्दाफाश किया और बच्ची को बचाया 1 ...

    ठाणे !  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो माह की बच्ची को बेचने के आरोप में धारावी नर्सिंग होम के एक डाक्टर सहित चार लोगों को गिरफतार किया है ।     उतहासनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जी जे जायद ने आज कहा कि संघर्ष के कार्यर्कता संतोष भीमराव खरत ने इस घटना का पर्दाफाश किया और बच्ची को बचाया 1     संगठन के कार्यर्कता संतोष ने पुलिस को बताया कि इन दलालों के काम करने का तरीका ये था कि ये पहले किसी गर्भवती महिला की तलाश करते थे 1 उसके बाद महिला के छह महीने गर्भवती होने के बाद ये सौदा पक्का करते थे 1 लड़की के लिए 50 हजार सामान्य राशि और लड़के के लिए एक लाख देते थे 1 इस मामले में ये लोग बच्चे के माता.पिता को 12 हजार रूपये अग्रमि राशि के रूप में देंते थे 1     सूत्रों के अनुसार बच्ची के पिता उलहासनगर की एक फैक्टरी में काम करता है जबकि उसकी मां पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती है । पुलिस के अनुसार आरोपियों की शिनाख्त कर ली गयी है और सभी आरोपियों के खिलाफ आईपी सी की धारा 370 के तहत मामला र्दज कर लिया गया है । जांच जारी है और आरोपियों की गिरफतारी कभी भी हो सकती है ।

अपनी राय दें