• सेंसेक्स में 416 अंकों की तेजी

    देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.44 अंकों की तेजी के साथ 27,126.57 पर और निफ्टी 129.50 अंकों की तेजी के साथ 8,159.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343.73 अंकों की तेजी के साथ 27,053.86 पर खुला और 416.44 अंकों या 1.56 फीसदी तेजी के साथ 27,126.57 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,180.92 के ऊपरी और 26,900.57 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.44 अंकों की तेजी के साथ 27,126.57 पर और निफ्टी 129.50 अंकों की तेजी के साथ 8,159.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343.73 अंकों की तेजी के साथ 27,053.86 पर खुला और 416.44 अंकों या 1.56 फीसदी तेजी के साथ 27,126.57 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,180.92 के ऊपरी और 26,900.57 के निचले स्तर को छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 109.10 अंकों की तेजी के साथ 8,138.90 पर खुला और 129.50 अंकों या 1.61 फीसदी तेजी के साथ 8,159.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,174.30 के ऊपरी और 8,084.90 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 258.22 अंकों की तेजी के साथ 9,964.67 पर और स्मॉलकैप 344.64 अंकों की तेजी के साथ 10,860.76 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (5.26 फीसदी), बिजली (3.26 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (2.78 फीसदी), बैंकिंग (2.49 फीसदी) और रियल्टी (2.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।


अपनी राय दें