• पाक में आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में हाई अलर्ट

    नई दिल्ली ! पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत भी चिंता बढ़ गई है। खुफिया रिपोर्ट के हवाले से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाक में बैठा हाफिज सईद पेशावर की तर्ज पर भारत में फिदायीन हमले की योजना बना रहा है। कहा जा रहा है कि हाफिज के निशाने पर दिल्ली के बड़े होटल हो सकते हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर देश के सभी बड़े शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गृह मंत्रालय इस पूरे मामले पर गहरी नजर रखे हुए है।...

    बढ़ा आतंकी खतरा, खुफिया एजेंसियां सतर्क नई दिल्ली !  पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत भी चिंता बढ़ गई है। खुफिया रिपोर्ट के हवाले से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाक में बैठा हाफिज सईद पेशावर की तर्ज पर भारत में फिदायीन हमले की योजना बना रहा है। कहा जा रहा है कि हाफिज के निशाने पर दिल्ली के बड़े होटल हो सकते हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर देश के सभी बड़े शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गृह मंत्रालय इस पूरे मामले पर गहरी नजर रखे हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमरीकी राष्टï्रपति बाराक ओबामा नई दिल्ली पहुंच रहे हैं, ऐसे में खतरा व चुनौतियां और भी बढ़ गईं हैं। विदित हो कि अमरीका, अमरीकी राष्टï्रपति व अमरीकी नागरिक हमेशा ही सभी आंतकियों के निशाने पर रहे हैं। ऐसे में राष्टï्रपति की सुरक्षा व उनके आने के बाद किसी भी आतंकी घटना को रोकना भारतीय खुफिया एजेसियों व पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में आतंकवादी हमले के मद्देनजर सभी राज्यों को एहतियात बरतने तथा सुरक्षा के चौकस इंतजाम करने को कहा गया है। सिंह ने आज यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि पेशावर में एक स्कूल पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर सरकार क्या कदम उठा रही है। उन्होंने कहा अभी मैं इतना ही कहना चाहता हूं  कि  पेशावर में एक स्कूल पर हमले के मद्देनजर सभी राज्य सरकारों को एहतियात और सतर्कता बरतने को कहा गया है। राज्य सरकारों  से राज्य में सतर्कता बरतने के साथ साथ विशेष रूप से स्कूल, कॉलेजों के आसपास निगरानी बढ़ाने तथा सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने की सलाह दी गई है। राजधानी दिल्ली में सभी 160 पुलिस स्टेशनों को इस बारे में विशेष संदेश भेजा गया है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है। राजधानी के कुछ क्षेत्रों में कल सुरक्षा अभ्यास भी किए गए।  बम की अफवाह से आगरा व गुडग़ांव में मचा हड़कंप उत्तर प्रदेश में आगरा स्थित एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस और खुफिया तंत्र ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर में स्थित इस निजी अस्पताल में कल रात मिले पत्र में गणतंत्र दिवस पर सीरियल विस्फोट करने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं गुडग़ांव में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन में आज बम रखने होने की कॉल मिलने के बाद हुडा सिटी सेंटर को खाली करा लिया गया। साथ ही यहां से राजीव चौक के बीच मेट्रो का परिचालन रोक दिया गया। तलाशी अभियान में कुछ भी न मिलने की सूचना है।

अपनी राय दें