• रणजी ट्रॉफी : दूसरे चरण में उप्र सहित 6 टीमों की जीत

    इंदौर ! रणजी ट्रॉफी (2014-15) सत्र के तहत बुधवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के तहत कुल छह मैचों के परिणाम निकले जबकि शेष मुकाबले ड्रॉ रहे। जीतने वाली टीमों में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और गुजरात ने मैच के आखिरी दिन बुधवार को जीत हासिल की, जबकि तमिलनाडु ने तीसरे दिन मंगलवार को ही जीत हासिल कर ली। उत्तर प्रदेश ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-ए के एक मैच में बुधवार को मध्य प्रदेश को चार विकेट से हरा दिया।...

    इंदौर !  रणजी ट्रॉफी (2014-15) सत्र के तहत बुधवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के तहत कुल छह मैचों के परिणाम निकले जबकि शेष मुकाबले ड्रॉ रहे। जीतने वाली टीमों में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और गुजरात ने मैच के आखिरी दिन बुधवार को जीत हासिल की, जबकि तमिलनाडु ने तीसरे दिन मंगलवार को ही जीत हासिल कर ली। उत्तर प्रदेश ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-ए के एक मैच में बुधवार को मध्य प्रदेश को चार विकेट से हरा दिया।मध्य प्रदेश से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी दिन के रूप में दो विकेट और खोकर विजय हासिल कर ली।मध्य प्रदेश की ओर से अवेश खान ने चार विकेट हासिल किए।उल्लेखनीय है कि इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश द्वारा बनाए गए 296 के जवाब में उत्तर प्रदेश टीम 180 रन बनाकर आउट हो गई थी।इसके बाद हालांकि अमित मिश्रा (26/6) और प्रवीण कुमार (16/3) की घातक गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में मध्य प्रदेश 63 रन बनाकर आउट हो गया। उप्र के लिए अमित मिश्रा (26) और परविंदर सिंह (41) ने मैच बचाऊ पारी खेली।रोहतक : हरियाणा ने महाराष्ट्र को 53 रनों से हरायाबंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हुए ग्रुब बी के मुकाबले में बुधवार को हरियाणा ने मोहित शर्मा (45/5) और आशीष हुडा (40/4) की शानदार गेंदबाजी के बल पर महाराष्ट्र को 53 रनों से हरा दिया।चौथी पारी में मैच के आखिरी दिन गुरुवार को 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम 39.2 ओवरों में 154 रन बनाकर धाराशायी हो गई।महाराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में राहुल त्रिपाठी (39) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया, जबकि सात बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके।बेहद कम स्कोर वाले इस मैच में हरियाणा पहली पारी में 136 रन ही बना सका था, हालांकि महाराष्ट्र भी पहली पारी में 105 रनों पर ही ढेर हो गया था। इसके बाद दूसरी पारी में हरियाणा ने 176 रन बनाकर महाराष्ट्र को दूसरी पारी में जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया।मैच के आखिरी दिन बुधवार को बिना विकेट गंवाए नौ रन के अपने कुल योग से आगे खेलते हुए सलामी बल्लेबाज हर्षद खादिवाले (26) ही कुछ देर क्रीज पर टिके रहे।गेंदबाजों के दबदबे वाले इस मैच की तीन पारियों में तीन गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट हासिल करने का कारनामा किया। महाराष्ट्र के समद फल्लाह और हरियाणा के आशीष हुडा और मोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की।हुडा और फल्लाह ने मैच में नौ-नौ विकेट चटकाए, जबकि महाराष्ट्र के अनुपम संखलेचा ने सात और मोहित शर्मा ने छह विकेट हासिल किए।इस मैच से हरियाणा क पूरे छह अंक मिल गए। पहला मैच हार चुकी हरियाणा इस जीत के साथ ग्रुप-बी में गुजरात, पंजाब और दिल्ली के बाद चौथे पायदान पर है।कोलकाता :कर्नाटक ने बंगाल को 9 विकेट से हरायादूसरी पारी में कप्तान विनय कुमार (34/6) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के तहत ईडन गरडस पर खेले गए ग्रुप-ए के मैच में बंगाल को नौ विकेट से हरा दिया।कर्नाटक के सामने जीत के लिए 71 रनों का लक्ष्य था जो टीम ने सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (54) का विकेट खोकर हासिल कर लिया। उथप्पा का विकेट शिब पॉल ने लिया।इससे पहले कर्नाटक द्वारा पहली पारी में बनाए गए 408 के जवाब में 251 पर आउट होने के बाद फॉलोऑन खेलते हुए बंगाल की दूसरी पारी चौथे दिन 227 रनों पर सिमट गई। तीसरे दिन के एक विकेट के नुकसान पर 46 रनों से आगे खेलने उतरे बंगाल को दिन का पहला झटका अरिदम दास (27) के रूप में लगा।दास और सुदीप चैटर्जी (59) के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। श्रीवात्स गोस्वामी (32) और लक्ष्मी शुक्ला (57) ने भी पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। बंगाल के आखिरी पांच बल्लेबाज 29 रनों के अंदर पवेलियन लौटे।विनय कुमार के अलावा कर्नाटक की ओर से श्रीनाथ अरविंद ने दो विकेट हासिल किए।गौरतलब है कि पहली पारी में कर्नाटक के लिए श्रेयष गोपाल (145) और अरविंद (29 नाबाद) के बीच 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 148 रनों की साझेदारी हुई थी।कनार्टक रणजी ट्रॉफी में अब तक अपने दोनों मैच जीतकर 12 अंकों के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गया।कटक: गुजरात ने ओडिशा को 8 विकेट से हरायारुस कालारिया (45/6) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने चौथी पारी में मिले 102 रनों के आसान लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए ड्रीम्स ग्राउंड पर बुधवार को रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी के मैच में ओडिशा को आठ विकेट से हरा दिया।भार्गव मेराई (43 नाबाद) और रुजुल भट्ट (33 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की नाबाद साझेदारी कर गुजरात को जीत दिलाई। दूसरी पारी में गुजरात की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज समित गोएल सात, जबकि प्रियांक किरीट तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे।इससे पहले तीसरे दिन के पांच विकेट के नुकसान पर 143 रनों से आगे खेलने उतरी ओडिशा की टीम चौथे और आखिरी दिन 248 के स्कोर पर आलआउट हो गई। मंगलवार को ही 18 रनों पर पांच खोने के बाद छठे विकेट के लिए गोविंद पोद्दार (57) और अभिलाष मलिक (126) के बीच 171 रनों की साझेदारी हुई।इस जोड़ी के टूटने के साथ ही हालांकि ओडिशा के विकेटों के पतन का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया और आखिरी चार बल्लेबाज 59 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गए।इससे पहले ओडिशा पहली पारी में भी 225 रन ही बना सका था। कलारिया ने पहली पारी में भी छह विकेट अपने नाम किए थे। गुजरात ने पहली पारी में भार्गव की शतकीय पारी (134) की बदौलत 372 रन बनाए थे।इस जीत के साथ पूरे छह अंक हासिल कर गुजरात कुल नौ अंकों के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गया।

अपनी राय दें