• रायपुर : नक्सली समस्या से निपटने के लिए सरकार गंभीर

    रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र की भाजपानीत सरकार नक्सली समस्या के प्रति गंभीर है और इससे निपटने के लिए रणनीति बनायी जा रही है। श्री शाह ने यहां पार्टी कार्यर्कताों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में अनेक राज्य इस समस्या का सामना कर रहे हैं और इससे निपटने के लिए केंद्र ने जो भी कदम उठाए हैं...

    रायपुर !   भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र की भाजपानीत सरकार नक्सली समस्या के प्रति गंभीर है और इससे निपटने के लिए रणनीति बनायी जा रही है।     श्री शाह ने यहां पार्टी कार्यर्कताों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में अनेक राज्य इस समस्या का सामना कर रहे हैं और इससे निपटने के लिए केंद्र ने जो भी कदम उठाए हैं उसके परिणाम कुछ समय बाद दिखायी देंगे।     एक सवाल के जवाब में उन्होंने इंकार किया पिछले कुछ महीनों में नक्सली हिंसा की वारदातों में वृद्धि हुयी है। उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ लडाई में छत्तीसगढ सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हिंसक घटनाों के बावजूद राज्य के नक्सली प्रभावित इलाकों में विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं।     राज्य में हाल में एक सरकारी शिविर में नसबंदी के दौरान लापरवाही के चलते 14 महिलाों की मौत की घटना के चलते स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के त्यागपत्र की विपक्ष की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इससे संबंधित स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा सरकार उसे बख्शेगी नहीं।

अपनी राय दें