• मोदी ने वोटरों को पिलाई विकास की घुट्टीï

    उधमपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वोटरों को विकास की घुट्टी पिïलाते हुए कहा कि केंद्र ने ऐसी चुस्त व्यवस्था कर रखी है कि जम्मू एवं कश्मीर को आबंटित की गई धनराशि का समुचित इस्तेमाल सुनिश्तित हो। मोदी ने उधमपुर में आज एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैंने ऐसी व्यवस्था की है कि धन की लूटपाट न हो और इसका इस्तेमाल उन कार्यों के लिए हो जिसके लिए केंद्र ने धन आबंटित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं चाहता हूं कि धन का इस्तेमाल सही तरीके से हो, ...

    कहा, अब नहीं होगी जम्मू-कश्मीर को आबंटित राशि में लूटपाट उधमपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वोटरों को विकास की घुट्टी पिïलाते हुए कहा कि केंद्र ने ऐसी चुस्त व्यवस्था कर रखी है कि जम्मू एवं कश्मीर को आबंटित की गई धनराशि का समुचित इस्तेमाल सुनिश्तित हो। मोदी ने उधमपुर में आज एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैंने ऐसी व्यवस्था की है कि धन की लूटपाट न हो और इसका इस्तेमाल उन कार्यों के लिए हो जिसके लिए केंद्र ने धन आबंटित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं चाहता हूं कि धन का इस्तेमाल सही तरीके से हो, जिसके लिए मैंने चुस्त व्यवस्था की है। इस वजह से जम्मू एवं कश्मीर में सत्ता और विपक्ष मेरी आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि इसका असर इन पार्टियों की साझा लूटपाट की नीति पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, जम्मू एवं कश्मीर को आबंटित की गई धनराशि में कमी नहीं आएगी, लेकिन इस पर नजर रखी जाएगी कि यह धनराशि कहां जाती है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह धनराशि लोगों तक पहुंच पाए।

अपनी राय दें