• 'मोदी ने किया संसद का अपमान'

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संसद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पिछले छह माह में जम्मू-कश्मीर से लेकर ओडिशा तक आपदाएं आई तथा कुछ अन्य बड़े हादसे भी हुए लेकिन श्री मोदी ने संसद या उससे बाहर इन ज्वलंत घटनाओं पर एक शब्द भी बोलना उचित नहीं समझा। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने शुरु से ही संसदीय मान्यताओं की अवहेलना शुरु कर दी थी।...

    कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर लगाया आरोपमोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जम्मू कश्मीर में बाढ़ ने तबाही मचाई और ओडिशा में समुद्री तूफान ने कहर बरपाया। इसी तरह से पटना में भगदड़ मचने से कई लोग मारे गए लेकिन प्रधानमंत्री ने इन घटनाों पर एक शब्द भी नहीं बोला।  नई दिल्ली !   कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संसद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पिछले छह माह में जम्मू-कश्मीर से लेकर ओडिशा तक आपदाएं आई तथा कुछ अन्य बड़े हादसे भी हुए लेकिन श्री मोदी ने संसद या उससे बाहर इन ज्वलंत घटनाओं पर एक शब्द भी बोलना उचित नहीं समझा।  कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने शुरु से ही संसदीय मान्यताओं की अवहेलना शुरु कर दी थी। उन्होंने कहा कि परंपरा यह रही है कि प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का संसद में परिचय कराते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और प्रधानमंत्री की जगह वित्त मंत्री ने केंद्र में गठित नई सरकार के मंत्रियों का परिचय कराया।      उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जम्मू कश्मीर में बाढ़ ने तबाही मचाई और ओडिशा में समुद्री तूफान ने कहर बरपाया। इसी तरह से पटना में भगदड़ मचने से कई लोग मारे गए लेकिन प्रधानमंत्री ने इन घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोला। आंकड़ों में महंगाई घटी लेकिन जनता को राहत नहीं   कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में यहां कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार घट रहे हैं और देश में भी ईंधन की कीमतें गिर रही है लेकिन जरूरी वस्तुओं के दाम कम नहीं हो रहे हैं। उनका कहना था कि सब्जियों और फलों के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं। गरीब की सब्जी यानी आलू के दाम भी चिंता जनक स्थिति तक पहुंच गए हैं।

अपनी राय दें