• आईएस से जुड़ा भारतीय नौजवान स्वदेश लौटा

    ठाणे (महाराष्ट्र) ! इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने के बाद महाराष्ट्र का एक युवक शुक्रवार को स्वदेश वापस लौट आया। खुफिया एजेंसियां यहां उससे पूछताछ कर रही हैं। कल्याण का रहने वाला आरिफ मजीद शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजकर, 15 मिनट पर विमान द्वारा तुर्की के रास्ते भारत पहुंचा। यहां से उसे तुरंत ही खुफिया विभाग के अधिकारी किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।...

    ठाणे (महाराष्ट्र) !   इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने के बाद महाराष्ट्र का एक युवक शुक्रवार को स्वदेश वापस लौट आया। खुफिया एजेंसियां यहां उससे पूछताछ कर रही हैं। कल्याण का रहने वाला आरिफ मजीद शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजकर, 15 मिनट पर विमान द्वारा तुर्की के रास्ते भारत पहुंचा। यहां से उसे तुरंत ही खुफिया विभाग के अधिकारी किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।मजीद मई में ठाणे में रहने वाले अपने तीन नौजवान साथियों -शाहिम तंकी, अमान तण्डेल और फहाद शेख- के साथ लापता हो गया था।उन्होंने दावा किया था कि वे सऊदी अरब तथा आसपास के देशों के पवित्र तीर्थस्थलों की तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं, लेकिन काफी बाद में पुलिस तथा उनके परिवारों को इस बात का पता चला कि वे कथित तौर पर इराक गए हैं, जहां वे आईएस में शामिल हो गए हैं। उनके अचानक गायब होने तथा अंतिम गंतव्य ने भारतीय राजनीति तथा सुरक्षा हलकों में सनसनी पैदा कर दी थी। आरिफ के परिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार सुबह उसके वापस आने की जानकारी दी। आरिफ से पूछताछ के दौरान जांचकर्ता यह जानने का प्रयास करेंगे कि वे इराक में कैसे दाखिल हुए, वहां उन्होंने क्या किया, उन 40 भारतीयों का क्या हुआ जो कथित तौर पर आईएस के चंगुल में हैं और वह (आरिफ) कैसे भागकर घर पहुंचने में कामयाब हुआ।बीते 26 अगस्त को मजीद के परिवार ने तंकी से यह सूचना पाई थी कि आईएस के साथ लड़ने के दौरान आरिफ मारा गया है, जिसके बाद उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। इससे पहले, उनके परिवारों ने उन्हें वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी।

अपनी राय दें