• सेंसेक्स 28500 से ऊपर बंद

    मुंबई ! देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 255.08 अंकों की तेजी के साथ 28,693.99 पर और निफ्टी 94.05 अंकों की तेजी के साथ 8,588.25 पर बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। दोनों सूचकांकों ने नए रिकार्ड ऊपरी स्तर को भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.80 अंकों की तेजी के साथ 28,490.71 पर खुला और 255.08 अंकों या 0.90 फीसदी तेजी के साथ 28,693.99 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,822.37 के ऊपरी और 28,483.99 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई !  देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 255.08 अंकों की तेजी के साथ 28,693.99 पर और निफ्टी 94.05 अंकों की तेजी के साथ 8,588.25 पर बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। दोनों सूचकांकों ने नए रिकार्ड ऊपरी स्तर को भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.80 अंकों की तेजी के साथ 28,490.71 पर खुला और 255.08 अंकों या 0.90 फीसदी तेजी के साथ 28,693.99 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,822.37 के ऊपरी और 28,483.99 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। एसबीआईएन (5.10 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.79 फीसदी), टाटा स्टील (2.78 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.78 फीसदी) और एमएंडएम (2.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (2.88 फीसदी), भारती एयरटेल (1.01 फीसदी), ओएनजीसी (0.71 फीसदी), बजाज ऑटो (0.35 फीसदी) और गेल (0.35 फीसदी)।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.60 अंकों की तेजी के साथ 8,516.80 पर खुला और 94.05 अंकों या 1.11 फीसदी तेजी के साथ 8,588.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,617.00 के ऊपरी और 8,516.25 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स इससे पहले सोमवार 24 नवंबर को 28,499.54 के रिकार्ड स्तर पर और निफ्टी भी इससे पहले सोमवार 24 नवंबर को 8,530.15 के रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था।दोनों सूचकांकों ने रिकार्ड उच्च स्तर भी छुआ। सेंसेक्स ने इससे पहले 24 नवंबर को 28,541.96 का रिकार्ड उच्च स्तर और निफ्टी ने इससे पहले मंगलवार 25 नवंबर को 8,535.35 का तब तक का नया रिकार्ड उच्च स्तर छुआ था।शुक्रवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 98.69 अंकों की तेजी के साथ 10,270.61 पर और स्मॉलकैप 29.14 अंकों की तेजी के साथ 11270.79 पर बंद हुआ।बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (2.87 फीसदी), वाहन (1.95 फीसदी), रियल्टी (1.65 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.16 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के दो सेक्टरों प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.05 फीसदी) में गिरावट रही।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1481 शेयरों में तेजी और 1548 में गिरावट रही, जबकि 92 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अपनी राय दें