• भारत के केरल में 'बर्ड फलू' का खतरा

    पेरिस/तिरूवनंतपुरम ! विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) ने भारत के दक्षिणी राज्य केरल के तीन जिलों में बर्ड फलू के संक्र मण की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि यह संक्रमण इंसानों के बीच भी फैल सकता है। इस बीच केरल के कोट्टायम जिले की तीन पंचायतों से इकट्टा किये गये बत्तखों के नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया। ...

    केरल में पाया बर्ड फलू इंसानों को कर सकता है संक्रमित. ओआईई पेरिस/तिरूवनंतपुरम !  विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) ने भारत के दक्षिणी राज्य केरल के तीन जिलों में बर्ड फलू के संक्रमण की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि यह संक्रमण इंसानों के बीच भी फैल सकता है। इस बीच केरल के कोट्टायम जिले की तीन पंचायतों से इकट्टा किये गये बत्तखों के नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया।     आईओई ने कहा कि केरल में पाया गया बर्ड फलू संक्रमण एच5एन। का रूप है जो इंसानों में भी फैल सकता है। हालांकि संगठन ने इस ओर किसी भी तरह की चिंता नहीं जताई है क्योंकि भारत इससे पहले भी इस वायरस से सामना कर चुका है।    पशु स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद बर्ड फलू से एक व्यक्ति के भी संक्रमित होने की कोई खबर नहीं मिली है।    ओआईई को दी गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2005 और 2006 में बर्ड फलू के एशिया से यूरोप और अफ्रीका में फैलते समय करीब 400 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों बत्तख मारे गये थे। वर्ष 2006 के बाद से भारत में बर्ड फलू के डर से 60 लाख 40 हजार मुर्गियों और बत्तखों को मारा जा चुका है।    इसके साथ ही केरल में बर्डफलू के संक्रमण का पता लगने के बाद से अब तक 4173 बत्तखों और 1373 मुर्गियों को मारा गया है।

अपनी राय दें