• छतरगाम फायरिंग मामले सेना के अधिकारी सहित नौ जवान अभियुक्त

    जम्मू ! जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले के छतरगाम में गत तीन नवंबर को कथित रूप से सेना की फायरिग में दो युवको की मौत के मामले में 53वीं राष्ट्रीय रायफल्स के एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी सहित नौ जवानों को अभियुक्त ठहराया है । ...

    जम्मू  !  जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले के छतरगाम में गत तीन नवंबर को कथित रूप से सेना की फायरिग में दो युवको की मौत के मामले में 53वीं राष्ट्रीय रायफल्स के एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी सहित नौ जवानों को अभियुक्त ठहराया है ।     सेना के उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिये गठित कोर्ट आफ इंक्वायरी ने अपनी जांच में पाया कि गोलीबारी की घटना में नियमों का उल्लंघन हुआ है । जांच के आधार पर 53वीं राष्ट्रीय रायफल्स के एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी तथा नौ जवानों को अभियुक्त ठहराया है ।     प्रवक्ता के मुताबिक इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले की त्वरित सुनवाई की गयी।अब इसे आगे की प्रक्रिया के लिए सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय भेज दिया गया है ।     उल्लेखनीय है कि तीन नवंबर को सेना की गोली से कार सवार दो युवक मारे गये थे 1सेना ने पहले कहा था कि कार में सवार युवक सुरक्षा जांच के लिए रूक नहीं रहे थे और इसलिये सेना को गोली चलानी पडी 1हालांकि सेना ने बाद में गलती स्वीकार करते हुये इस मामले की कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दिये थे 1

अपनी राय दें