• नाइजीरिया में बम विस्फोट से 40 लोगों की मौत

    योला ! पूर्वोत्तर नाइजीरिया में आज एक बस स्टेशन के समीप सडक किनारे बम विस्फोट से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नौ सैनिक भी शामिल हैं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कैमेरून सीमा से लगे मुबी में मराबी.मुबी बस स्टेशन के समीप एक सडक किनारे विस्फोट में नौ सैनिकों सहित 40 लोग मारे गये...

    योला ! पूर्वोत्तर नाइजीरिया में आज एक बस स्टेशन के समीप सडक किनारे बम विस्फोट से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नौ सैनिक भी शामिल हैं।     सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कैमेरून सीमा से लगे मुबी में मराबी.मुबी बस स्टेशन के समीप एक सडक किनारे विस्फोट में नौ सैनिकों सहित 40 लोग मारे गये।     विस्फोट से बाल बाल बचे एक प्रत्यक्र्षदशी अबुबकर अदामू ने बताया कि विस्फोट से बस स्टेशन पर खडी बहुत सी बसों में आग लग गई तथा विस्फोट के बाद इधर उधर शव पडे नजर आ रहे हैं।     फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसके पीछे बोको हरम का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।     इससे पहले दो दिन पहले मंगलवार को नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर माईडुगुरी में दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने स्वंय को विस्फोट से उडा लिया था जिससे कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई थी।

अपनी राय दें