• पंजाब सरकार चली 'मेक इन पंजाब' की राह पर

    चंडीगढ़/नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ..मेक इन इंडिया..के स्लोगन की तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी राज्य में निवेश और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए ..मेक इन पंजाब.. के मंत्र का सहारा लिया है। उप मुख्यमंत्री और निवेश सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नयी दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है और साथ ही उन्हें राज्य सरकार के हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।...

    चंडीगढ़/नई दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ..मेक इन इंडिया..के स्लोगन की तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी राज्य में निवेश और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए ..मेक इन पंजाब.. के मंत्र का सहारा लिया है।      उप मुख्यमंत्री और निवेश सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नयी दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है और साथ ही उन्हें राज्य सरकार के हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।      उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को प्रोत्साह न देकर आगामी दो वषा6 में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्कर ण.सूचना प्रौद्योगिकी.बायो साइं स .हैल्थकेयर .कपड़ा . इ ल्ौक्ट्रानिक हार्ड वेयर .आट ोमोबाइल .वस्त्र .खेल सामग्री जैसे क्षेज़ों पर ध्यान केन्दि्रत कर 1.5 लाख प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष र ोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा है।      इ सके अलावा राज्य सरकार ने जहां नीजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क स्थापित कर ने को ह री ष्ठांडी दे दी है वहीं मोहाली में ई कार्मस एवं बैंकिंग ह ब विकसित कर ने को भी स्वीकृति दी गई है ।      उ नके साथ इस मौके पर राज्य के वित्त मंज़ी पर मिंदर सिंह ढींड सा .सांसद नरें श गुजराल .मुख्य सचिव सव9श कौशल .पंजाब निवेश ब्यूर ो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिरूद्ध तिवारी सहित राज्य के अनेक उद्योगपति भी मौजूद थे।      श्री बादल ने इस मौके पर श्री कौशल और श्री तिवारी को उद्योगों से सम्बंधित श्रम कानूनों में संशोधन करने सम्बंधी एक प्रस्ताव तैयार कर उन्हें 15 दिसम्बर तक देने के निर्देश दिए। उन्होंनेाी तिवारी को नए प्रोजैक्ट ों के लिए ह र प्रकार की मंजूरी हेतु औसतन लग र हे 41 दिनों का समय कम कर एक महीना करने के भी निर्देश दिए।इस मौके पर हीरो समूह के सुनील कांत ओसवाल ने आगर्ेनिक फार्मिंग में फूड पार्क कलस्टर स्थापित करने का सुझाव दिया। श्री बादल ने बताया कि फाजिल्का .लाडोवाल .कपूरथला में जल्द ही 550 एकड़ क्षेत्र में फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कपूरथला में आईटीसी 800 करोड़ रूपए के निवेश के उत्तर भारत का सबसे बड़ा फूड पार्क स्थापित कर रही है। इसके अलावा मोहाली .गुरदासपुर और नवांशहर में फूड पार्क स्थापित किए जाने की योजना है।     इस दौरान नाहर समूह के कमल ओसवाल ने भी विश्व स्तरीय प्राईवेट औद्योगिक पार्क स्थापित करने की पेश की और कहा कि इस सम्बंध में अन्य निजी कम्पनियां भी आगे आएंगी।     श्री बादल ने राज्य में स्थापित की जा रही औद्योगिक परियोजनाओं का ब्यौरा देते हुए बताया कि छह हजार करोड़ रूपए के निवेश की 125 परियोजनाों को मंजूरी दी जा चुकी है तथा दो हजार करोड़ रूपए की अन्य परियोजना मंजूरी की प्रक्रिया में हैं।

अपनी राय दें