• फिलिप ह्यूज के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत

    सिडनी ! आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के निधन पर गुरुवार को पूरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में रहा। आस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बीसीसीआई ने ह्यूज के निधन पर शोक जताया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत गुरुवार को शोक के लहर में डूबा रहा और चारो ओर से ह्यूज के परिजनों, मित्रों एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदनाओं का तांता लगा रहा।...

    सिडनी !  आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के निधन पर गुरुवार को पूरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में रहा। आस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बीसीसीआई ने ह्यूज के निधन पर शोक जताया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत गुरुवार को शोक के लहर में डूबा रहा और चारो ओर से ह्यूज के परिजनों, मित्रों एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदनाओं का तांता लगा रहा।ह्यूज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जहां शारजाह में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल स्थगित कर दिया गया, वहीं आस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) एकादश के बीच होने वाला दूसरा अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया।इसके अलावा आस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट भी रद्द कर दिया है।घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए सर में गेंद लगने से घायल हुए ह्यूज का उपचार के दौरान अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। ह्यूज 25 वर्ष के थे।26 नवंबर, 2009 को आस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ह्यूज शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के तहत साउथ आस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को हुए मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए घायल हो गए थे।सीन एबॉट की बाउंसर गेंद ह्यूज के हेलमेट के नीचे से उनके सर में लगी, जिससे उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया और मस्तिष्क की नस फट गई। चोट लगने के कुछ ही सेकंड के अंदर ह्यूज वहीं पिच पर गिर गए और उसके बाद मौत होने तक होश में नहीं आ सके।ह्यूज को सेंट विसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया था। ह्यूज के मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया और बुधवार को उनके सिर का स्कैन भी हुआ था। वक्तव्य में ब्रूकनर ने कहा, "मंगलवार को चोटिल होने के बाद वह (ह्यूज) होश में नहीं आए। मौत से पहले ह्यूज को किसी तरह का कष्ट नहीं था और उनके परिवार के सदस्य एवं निकट मित्र उनके पास ही थे।"क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ह्यूज के परिजनों की निजता बरकरार रखने की अपील करते हुए कहा, "सीए अनुरोध करता है कि ह्यूूज के परिजनों, खिलाड़ियों एवं अन्य कर्मचारियों की निजता का सम्मान किया जाए।"अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "हम ह्यूज के असमय निधन से दुखी और हतप्रभ हैं। क्रिकेट बिरादरी की ओर से मैं ह्यूज के परिजनों और दोस्तों के साथ संवेदना बांटना चाहता हूं।"भारतीय टीम ने ह्यूज के निधन पर एक बयान जारी कर शोक व्यक्त किया और कहा, "भारतीय टीम फिलिप ह्यूज के निधन पर शोकाकुल है। हम पूरी संवेदना के साथ उनके परिवार और परिजनों के साथ हैं। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि इस मुश्किल वक्त में ईश्वर उन्हें मदद करे। हम खेल के दौरान उनके साथ बिताए गए पलों को याद कर रहे हैं और क्रिकेट में उनके योगदान का तहेदिल से सम्मान करते हैं।"बीसीसीआई ने भी ह्यूज के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा, "बीसीसीआई की ओर से मैं ह्यूज के निधन पर उनके परिजनों और उनके मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ह्यूज क्रिकेट जगत पर अमित छाप छोड़कर गए।"ह्यूज के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर पूरी दुनिया के खिलाड़ियों का तांता लगा हुआ है। सचिन तेंदलुकर, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, ब्रेट ली, मैथ्यू हेडेन, जैक्स कैलिस, क्विंटन डी कॉक, माइकल वॉन, शॉन मार्श, जेम्स एंडरसन, केविन पीटरसन, सनत जयसूर्या, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉस टेलर, संजय मांजरेकर, अंजुम चोपड़ा, ब्रैड हॉज, कुमार संगकारा, शेन वार्न, हाशिम अमला, इयान बेल, डारेन सैमी, क्रिस गेल सहित अनेक लोगों ने ट्विटर पर ह्यूज के निधन पर शेक संवेदनाएं व्यक्त कीं।तेंदुलकर ने लिखा, "ह्यूज के बारे में सुनकर सदमा जैसा लगा। क्रिकेट के लिए यह बेहद दुखद दिन है। ह्यूज के परिवार वालों, मित्रों, समर्थकों एवं शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।"मैथ्यू हेडेन, "छोटे भाई ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें! ह्यूज के परिजनों एवं मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।"क्रिस गेल, "आज (गुरुवार) सुबह ह्यूज के निधन का बेहद दुखद समाचार मिला। आपकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे। ह्यूज के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं! ह्यूज, आपकी कमी खलेगी।"कुमार संगकारा, "आपकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। आपने अपने इस छोटे से जीवन में अनेक लोगों को प्रभावित और प्रेरणा दी। अपका कमी बेहद खलेगी। आपके और आपके परिवार वालों के ईश्वर से प्रार्थना।"विराट कोहली ने ट्वीट किया, "ह्यूज की मौत सदमे जैसी है, बेहद दुखद। क्रिकेट के लिए भयानक दिन। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिजनों एवं मित्रों को इस दुखद घड़ी से लड़ने की शक्ति प्रदान करे।"अपने छोटे से करियर में ह्यूज ने 26 टेस्ट और 25 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन जबकि एकदिवसीय में दो शतक लगाए।न्यू साउथ वेल्स के अग्रणी रन स्कोरर ह्यूज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 26 शतक हैं।

अपनी राय दें