• दक्षेस का आतंकवाद से निपटने में सहयोग पर जोर

    काठमांडू ! दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ .दक्षेस. ने आतंकवाद और सभी तरह के हिंसक उग्रवाद की निंदा की है और सदस्य देशों के बीच इनसे निपटने के लिए प्रभावी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया है। दक्षेस शिखर वार्ता के बाद जारी घोषणापत्र में संबंधित अधिकारियों को आतंकवाद के दमन के लिए दक्षेस क्षेत्रीय संधि को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए कहा गया है।...

    काठमांडू !  दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ .दक्षेस. ने आतंकवाद और सभी तरह के हिंसक उग्रवाद की निंदा की है और सदस्य देशों के बीच इनसे निपटने के लिए प्रभावी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया है।     दक्षेस शिखर वार्ता के बाद जारी घोषणापत्र में संबंधित अधिकारियों को आतंकवाद के दमन के लिए दक्षेस क्षेत्रीय संधि को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए कहा गया है। साथ ही कृषि के क्षेत्र में निवेश और तकनीकी सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की गयी है ताकि क्षेत्र के लोगों को पोषण सुरक्षा मिल सके। दक्षेस ने बीज समझौते के जल्दी से जल्दी अनुमोदन का अनुरोध किया है और अनुमोदन होने तक बीज बैंक बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित दक्षेस इकाइयों को क्षेत्रीय वैक्सीन बैंक तथा क्षेत्रीय पशु जीन बैंक की स्थापना को भी अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।     दक्षेस नेताों ने क्षेत्र से गरीबी का उन्मूलन करने की प्रतिबद्धता जतायी और इससे संबंधित एक्शन प्लान को प्रभावित रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। इस शिखर बैठक की थीम .शांति. समृद्धि और व्यापक एकजुटता के के अनुरूप दक्षेस नेताों ने क्षेत्र में आपसी सहयोग बढाकर शांति. स्थिरता और समृद्धि के लिए गहरी प्रतिबद्धता जतायी और व्यापार. निवेश. ऊर्जा. सुरक्षा. बुनियादी ढांचे. कनेक्टिविटी तथा संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग बढाने पर सहमति जतायी।     घोषणापत्र में दक्षेस देशों के लिए एक उपग्रह विकसित करने और उसके प्रक्षेपण के भारत के पेशकश का स्वागत किया गया है। सभी नेताों ने कहा कि सदस्य देशों के बीच काल दरें कम करने के लिए सार्वजनिक तथा निजी कंपनियों के बीच सहयोग होना चाहिए ताकि कम दरों से क्षेत्र की जनता को फायदा हो और उनके बीच संपर्क बढे।

अपनी राय दें