• कालेधन पर प्रदर्शन के लिए तृणमूल सांसदों ने ओढ़ी काली शाल

    तृणमूल कांग्रेस के सांसद काला धन वापस लाने को लेकर लोकसभा में प्रदर्शन के लिए नए-नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तृणमूल सांसद काली शाल ओढ़े हुए सदन के अंदर घुसे और काला धन वापस लाने के नारे लगाए। पार्टी के सदस्यों ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए काले छातों का प्रयोग किया था, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।...

    नई दिल्ली | तृणमूल कांग्रेस के सांसद काला धन वापस लाने को लेकर लोकसभा में प्रदर्शन के लिए नए-नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तृणमूल सांसद काली शाल ओढ़े हुए सदन के अंदर घुसे और काला धन वापस लाने के नारे लगाए। पार्टी के सदस्यों ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए काले छातों का प्रयोग किया था, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।तृणमूल सांसदों ने गुरुवार को भी नारे लगाए, लेकिन महाजन ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की। हालांकि, पहले की तरह तृणमूल सांसदों ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही बाधित नहीं की। लोकसभा में कालेधन पर बुधवार को बहस शुरू हुई थी।


अपनी राय दें