• दक्षेस सम्मेलन : समापन से पहले राष्ट्राध्यक्षों की अनौपचारिक बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से धुलिखेल पहुंचे, जहां वह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के दो दिवसीय 18वें शिखर सम्मेलन के समापन से पूर्व दक्षिण एशियाई देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक में शिरकत करेंगे। सम्मेलन गुरुवार को समाप्त हो रहा है। अन्य देशों के प्रमुख और सरकारें पहले ही काव्रे जिले में स्थित धुलिखेल नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंच गए, मोदी भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। ...

    काठमांडू | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से धुलिखेल पहुंचे, जहां वह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के दो दिवसीय 18वें शिखर सम्मेलन के समापन से पूर्व दक्षिण एशियाई देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक में शिरकत करेंगे। सम्मेलन गुरुवार को समाप्त हो रहा है। अन्य देशों के प्रमुख और सरकारें पहले ही काव्रे जिले में स्थित धुलिखेल नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंच गए, मोदी भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला वहां कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैँ।  बैठक के दौरान सभी नेता दक्षेस के एजेंडे के अतिरिक्त द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा करेंगे। नेताओं की यह जमघट दक्षेस शिखर सम्मेलन की अदभुत परंपरा का हिस्सा है, जहां नेता सहजता के वातावरण में निजी, अनौपचारिक द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता करते हैं।  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना खराब स्वास्थ्य के कारण इसमें शिरकत नहीं कर रही हैं।  इस अनौपचारिक बैठक में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टॉबगे, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शिरकत कर रहे हैं। यह अनौपचारिक बैठक दोपहर दो बजे तक चलेगी। इसके बाद सभी देशों के नेता दक्षेस सम्मेलन के समापन समारोह के लिए काठमांडू रवाना होंगे।


अपनी राय दें