• घायल आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ह्यूज की मौत

    घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए सर में गेंद लगने से घायल हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का उपचार के दौरान अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। ह्यूज 25 वर्ष के थे। क्रिकेट आस्ट्रेलियाई (सीए) ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर चिकित्सक पीटर ब्रूकनर के हवाले से ह्यूज की मृत्यु की पुष्टि की।...

    सिडनी | घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए सर में गेंद लगने से घायल हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का उपचार के दौरान अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। ह्यूज 25 वर्ष के थे। क्रिकेट आस्ट्रेलियाई (सीए) ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर चिकित्सक पीटर ब्रूकनर के हवाले से ह्यूज की मृत्यु की पुष्टि की।26 नवंबर, 2009 को आस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ह्यूज शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के तहत साउथ आस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को हुए मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए घायल हो गए थे। सीन एबॉट की बाउंसर गेंद ह्यूज के हेलमेट के नीचे से उनके सिर में लगी, जिससे उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया और मस्तिष्क की नस फट गई। चोट लगने के कुछ ही सेकंड के अंदर ह्यूज वहीं पिच पर गिर गए और उसके बाद मौत होने तक होश में नहीं आ सके। ह्यूज को सेंट विसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया था। ह्यूज के मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया और बुधवार को उनके सिर का स्कैन भी हुआ था।  वक्तव्य में ब्रूकनर ने कहा, "मंगलवार को चोटिल होने के बाद वह (ह्यूज) होश में नहीं आए। मौत से पहले ह्यूज को किसी तरह का कष्ट नहीं था और उनके परिवार के सदस्य एवं निकट मित्र उनके पास ही थे।" ब्रूकनर ने ह्यूज के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "क्रिकेट जगत की ओर से हम ह्यूज के परिजनों और उनके मित्रों के प्रति इस बेहद दुखद क्षणों में सहानुभूति व्यक्त करते हैं।" क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ह्यूज के परिजनों की निजता बरकरार रखने की अपील करते हुए कहा, "सीए अनुरोध करता है कि ह्यूूज के परिजनों, खिलाड़ियों एवं अन्य कर्मचारियों की निजता का सम्मान किया जाए।" इस मुद्दे पर गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन किए जाने की संभावना है। अपने छोटे से करियर में ह्यूज ने 26 टेस्ट और 25 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन जबकि एकदिवसीय में दो शतक लगाए। न्यू साउथ वेल्स के अग्रणी रन स्कोरर ह्यूज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 26 शतक हैं।


अपनी राय दें