• महिला क्रिकेट : हरफनमौला शिखा ने दिलायी भारत को जीत

    बेंगलुरू ! आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एकदिवसीय मैच में शिखा पांडे (59) के हरफनमौला खेल की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय महिला बल्लेबाजों ने 44.4 ओवर में चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।...

    बेंगलुरू !  आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एकदिवसीय मैच में शिखा पांडे (59) के हरफनमौला खेल की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय महिला बल्लेबाजों ने 44.4 ओवर में चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।भारतीय टीम के लिए शिखा पांडे ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। शिखा ने बेहद धारदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 56 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से नायाब अर्धशतकीय पारी खेली।दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले मैच की नायिका रहीं क्लोए ट्रायन (नाबाद 49) इस मैच में भी शानदार फॉर्म में नजर आईं। ट्रायन ने 34 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का भी लगाया।ट्रायन के अलावा हालांकि कप्तान मिग्नॉन डू प्रीज (36), लिजेल ली (21) और डैन वैन नीकर्क (28) ही अहम योगदान दे सकीं।शिखा के अलावा एकता बिष्ट ने भी भारत के लिए तीन विकेट चटकाए, जबकि अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने तृषा चेट्टी (16) का अहम विकेट चटका भारत को पहली सफलता दिलाई।औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पूनम राऊत (47) ने शानदार शुरुआत दिलाई। स्मृति मंधाना (16) हालांकि अच्छी शुरुआत करने के बाद 37 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गईं।कप्तान मिताली राज (6) और राऊत के रूप में अगले दो विकेट भी जल्द ही गिर गए। राऊत ने 77 गेंदों की अपनी संयमभरी पारी में आठ चौके लगाए।तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर मौजूद शिखा ने हरमनप्रीत कौर (नाबाद 42) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की भारत को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया।शिखा 162 के कुल योग पर मारीजाने कैप का शिकार हुईं। दोनों बल्लेबाजों ने छह के औसत से यह रन जुटाए।इस जीत के साथ भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती थी।आईसीसी चैम्पियनशिप 2016 में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।

अपनी राय दें