• गुमराह करने के लिए देश से माफी मांगें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

    नई दिल्ली ! पहले दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके शीतकालीन संसदीय सत्र के दूसरे दिन भी काले धन का मुद्दा छाया रहा। विपक्ष ने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस ने सरकार पर कालाधन मामले में यू टर्न लेने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए सौ दिन में यह पैसा वापस लाने की बात की थी लेकिन वह अब इस वादे से पलट गई है।...

    भाजपा ने आम चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए सौ दिन में कालाधन  वापस लाने की बात की थी लेकिन वह अब इस वादे से पलट गई है : मल्लिकार्जुन खडगेनई दिल्ली !  पहले दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके शीतकालीन संसदीय सत्र के दूसरे दिन भी काले धन का मुद्दा छाया रहा। विपक्ष ने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस ने सरकार पर कालाधन मामले में यू टर्न लेने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए सौ दिन में यह पैसा वापस लाने की बात की थी लेकिन वह अब इस वादे से पलट गई है। लोकसभा में कालाधन मुद्दे पर नियम 193 के तहत चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने यह भी आरोप लगाया कि कालाधन सरकार का चुनावी मुद्दा था और वह इस वादे को भूल गई है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के सौ दिन के भीतर कालाधन वापस लाने की बात की थी लेकिन 180 दिन में भी कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने इसे खोदा पहाड़ और निकला चूहा वाली कहावत की स्थिति करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर देश की जनता को गुमराह करने के लिए क्षमा मांगनी चाहिए।  खडगे ने इस मुद्दे पर भाजपा नेता लालकृष्ण अडवानी, रविशंकर प्रसाद और नितिन गडकरी के पुराने बयानों का हवाला दिया और कहा कि आज यह नेता जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं लेकिन कालाधन वापस लेने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।  खडग़े ने कहा, अब आप प्रधानमंत्री बन गए हैं। आपके पास सारी शक्तियां हैं। मैं आपको दुखी नहीं करना चाहता बल्कि आपको याद दिलाना चाहता हूं।

अपनी राय दें