• 'भूल नहीं सकते 26/11 का दर्द'

    काठमांडू/नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल पहले आज ही के दिन मुंबई में हुए भीषण आतंकवादी हमले को कभी न भूलने वाला र्दद बताते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) के सदस्य देशों से आतंकवाद को खत्म करने के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। मोदी ने 18वें सार्क शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कई जानें गई थीं और इसके दर्द को भुलाया नहीं जा सकता। ...

    शरीफ ने आतंकवाद पर साधी चुप्पी सार्क देशों को आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों को खत्म करने के लिए मिलकर अपने संकल्प को पूरा करने की जरूरत है : नरेंद्र  मोदी काठमांडू/नई दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल पहले आज ही के दिन मुंबई में हुए भीषण आतंकवादी हमले को कभी न भूलने वाला र्दद बताते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) के सदस्य देशों से आतंकवाद को खत्म करने के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। मोदी ने 18वें सार्क शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कई जानें गई थीं और इसके दर्द को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सार्क देशों को आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों को खत्म करने के लिए मिलकर अपने संकल्प को पूरा करने की जरूरत है।  इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सार्क देशों में विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया लेकिन आतंकवाद का कोई उल्लेख नहीं किया। आतंकवाद से पाकिस्तान सहित पूरा दक्षिण एशिया क्षेत्र प्रभावित है। मेजबान नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद सभ्य समाज के लिए बड़ा खतरा है और क्षेत्र के सभी देशों को मिलकर इससे निपटने की जरूरत है।  मोदी-शरीफ के बीच नहीं होगी बातचीत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच वार्ता की कोई योजना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, हमारे प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच वार्ता की कोई पूर्व योजना नहीं है, क्योंकि हमें इस संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है।   मुकदमे में तेजी लाए पाक : राजनाथ  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में मुंबई हमले के जिम्मेदार लोगों पर मुकदमे की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है। इसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। राजनाथ ने ट्विटर पर एक संदेश में लिखा, मुंबई में वर्ष 2008 के आतंकवादी हमले में अपना जीवन खोने वाले लोगों को दिल से श्रद्धांजलि। मुंबई हमले के षड्यंत्रकारियों को दंडित किया जाना अभी बाकी है।

अपनी राय दें