• सेंसेक्स में 48 अंकों की तेजी

    देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48.14 अंकों की तेजी के साथ 28,386.19 पर और निफ्टी 12.65 अंकों की तेजी के साथ 8,475.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.47 अंकों की गिरावट के साथ 28,321.58 पर खुला और 48.14 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 28,386.19 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,470.15 के ऊपरी और 28,261.31 के निचले स्तर को छुआ। ...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48.14 अंकों की तेजी के साथ 28,386.19 पर और निफ्टी 12.65 अंकों की तेजी के साथ 8,475.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.47 अंकों की गिरावट के साथ 28,321.58 पर खुला और 48.14 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 28,386.19 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,470.15 के ऊपरी और 28,261.31 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,450.30 पर खुला और 12.65 अंकों या 0.15 फीसदी तेजी के साथ 8,475.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,500.30 के ऊपरी और 8,438.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 62.54 अंकों की तेजी के साथ 10,119.95 पर और स्मॉलकैप 124.28 अंकों की तेजी के साथ 11,180.24 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (4.03 फीसदी), बिजली (1.13 फीसदी), धातु (1.08 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.07 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार सेक्टरों प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.34 फीसदी), बैंकिंग (0.30 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में गिरावट रही।


अपनी राय दें