• भारी मतदान लोकतंत्र की सफलता : उमर

    जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस (एनसी) के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में भारी मतदान लोकतंत्र की एक सफलता है। उमर ने बुधवार को श्रीनगर जिले के सोनावर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और समर्थक मौजूद थे।...

    श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस (एनसी) के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में भारी मतदान लोकतंत्र की एक सफलता है। उमर ने बुधवार को श्रीनगर जिले के सोनावर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और समर्थक मौजूद थे।नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कल (मंगलवार को) हुआ भारी मतदान लोकतंत्र की सफलता है, लेकिन हमें सभी चुनावी चरणों तक इंतजार करना चाहिए। हमें स्टूडियो में बैठकर इसका प्रचार नहीं करना चाहिए। जो लोग इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं उन्हें पता है कि यह कितना कठिन है।" उमर दो जगहों से चुनाव मैदान में उतरे हैं। एक बडगाम जिले की बीरवाह विधानसभा सीट से और दूसरा श्रीनगर जिले के सोनावर विधानसभा क्षेत्र से।  उमर 2008 में अपने परिवार के राजनीतिक गढ़ गांदरबल विधानसभा सीट से जीते थे। 2014 के चुनाव में उमर ने इस विधानसभा को छोड़ने का फैसला किया है। सोनावर में 14 दिसंबर को चौथे चरण में मतदान होना है, वहीं बीरवाह में नौ दिसंबर को तीसरे चरण का चुनाव होना है।


अपनी राय दें