• सर्वाधिक गोल का कीर्तिमान बनाना शानदार अनुभव : मेसी

    स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने यूईएफए चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने का कीर्तिमान बनाने के बाद कहा कि यह शानदार और असाधारण उपलब्धि है। मेसी ने मंगलवार को एपोएल निकोसिया के खिलाफ 4-0 की जीत में तीन गोल दागे। इसके साथ ही चैम्पियंस लीग में उनके कुल गोलों की संख्या 74 हो गई। इससे पहले टूर्नामेंट में सार्वधिक गोल का रिकॉर्ड पूर्व रियल मेड्रिड स्ट्राइकर रॉउल गोंजालेज (71) के नाम था। ...

    मेड्रिड | स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने यूईएफए चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने का कीर्तिमान बनाने के बाद कहा कि यह शानदार और असाधारण उपलब्धि है। मेसी ने मंगलवार को एपोएल निकोसिया के खिलाफ 4-0 की जीत में तीन गोल दागे। इसके साथ ही चैम्पियंस लीग में उनके कुल गोलों की संख्या 74 हो गई। इससे पहले टूर्नामेंट में सार्वधिक गोल का रिकॉर्ड पूर्व रियल मेड्रिड स्ट्राइकर रॉउल गोंजालेज (71) के नाम था। वैसे, रियल मेड्रिड के ही वर्तमान फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी टूर्नामेंट में अब तक 70 गोल दाग चुके हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मेसी ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट मे ऐसा कीर्तिमान बनाना एक शानदार अनुभव है।"


अपनी राय दें