• पाकिस्तान के साथ बातचीत की योजना नहीं : भारत

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच वार्ता की कोई योजना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच वार्ता की कोई पूर्व योजना नहीं है, क्योंकि हमें इस संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है।"...

    काठमांडू | भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच वार्ता की कोई योजना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच वार्ता की कोई पूर्व योजना नहीं है, क्योंकि हमें इस संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है।"दोनों देशों के प्रधानमंत्री दो-दिवसीय दक्षेस सम्मेलन में शिरकत करने काठमांडू पहुंचे हुए हैं। सम्मेलन की शुरुआत बुधवार को हुई।  अकबरूद्दीन ने कहा कि मोदी को यहां कई द्विपक्षीय वार्ता करनी है, जिस दौरान वह दक्षेस के अपने सहयोगियों के साथ मूलभूत विषयों पर चर्चा करेंगे। वार्ता के नतीजों से शाम में अवगत कराया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि दक्षेस का उद्घाटन समारोह प्रधानमंत्री के लिए उस विचार को रखने का मंच है, जैसा वह दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय विकास और क्षेत्रीय सहयोग के लिए जरूरी समझते हैं।  उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने सभी देशों के नागरिकों के लाभ के लिए संपर्क से लेकर सांस्कृतिक सहयोग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में सहयोग से संबंधित अपनी प्राथमिकताएं सामने रखी है। उन्होंने आतंकवाद के खतरे और इसके समाज पर पड़ रहे प्रभाव पर भी जोर डाला।" मोदी के 26/11 पर दिए गए बयान के बारे में अकबरूद्दीन ने कहा, "मुद्दा महत्वपूर्ण होने के कारण इसका उठाया जाना आवश्यक था। जो कुछ हुआ, हम उसे नहीं भूल सकते। हम इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे। यह हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "आइये, हम आतंकवाद और अंतर-देशीय अपराध के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए साथ मिलकर काम करें।"


अपनी राय दें