• मोदी ने नेपाल को सौंपा सैन्य हेलीकॉप्टर ध्रुव

    काठमांडू ! भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल की सेना के इस्तेमाल के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को पूर्णत: भारत में विकसित और निर्मित सैन्य हेलीकॉप्टर ध्रुव सौंपा। बेंगलुरू में सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित इस बहुपयोगी हेलीकॉप्टर के मार्क-3 संस्करण में शक्ति इंजन, अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट और परिचालन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। मोदी बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय नेपाल दौरे पर हैं।...

    काठमांडू !   भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल की सेना के इस्तेमाल के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को पूर्णत: भारत में विकसित और निर्मित सैन्य हेलीकॉप्टर ध्रुव सौंपा।बेंगलुरू में सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित इस बहुपयोगी हेलीकॉप्टर के मार्क-3 संस्करण में शक्ति इंजन, अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट और परिचालन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है।मोदी बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय नेपाल दौरे पर हैं।एचएएल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "हेलीकॉप्टर का यह आधुनिक संस्करण नेपाल के काफी अनुकूल है, क्योंकि नेपाल हिमालय की खतरनाक पहाड़ियों और तेजी से खराब होते मौसम वाला देश है।"एचएएल ने पिछले वर्ष नवंबर में नेपाल की सेना को दो ध्रुव हेलीकॉप्टर बेचे थे।एचएएल के अध्यक्ष आर. के. त्यागी ने कहा, "ध्रुव मार्क-3 संस्करण प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया अभियान का जीवंत नमूना है।"

अपनी राय दें