• पाक वार्ता के लिए तैयार मगर गेंद भारत के पाले में : शरीफ

    काठमांडू ! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन इसकी पहल नई दिल्ली को करनी होगी। जियो न्यूज की रपट से यह जानकारी मिली। शरीफ मंगलवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल की राजधानी काठमाडू पहुंचे। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता का प्रश्न उनके भारतीय समकक्ष मोदी के सामने भी रखा जाना चाहिए। सम्मेलन 26-27 नवंबर को आयोजित है। ...

    काठमांडू !    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन इसकी पहल नई दिल्ली को करनी होगी। जियो न्यूज की रपट से यह जानकारी मिली। शरीफ मंगलवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल की राजधानी काठमाडू पहुंचे। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता का प्रश्न उनके भारतीय समकक्ष मोदी के सामने भी रखा जाना चाहिए। सम्मेलन 26-27 नवंबर को आयोजित है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश सचिव स्तरीय वार्ती रद्द करना भारत का एकतरफा निर्णय था। दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए अब भारत को पहल करनी होगी।विदेशी मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने इसके पहले यहां पहुंचने के बाद कहा था कि मोदी और शरीफ के बीच द्विपक्षीय वार्ता की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आग्रह करें तो यह बैठक हो सकती है।उन्होंने कहा था कि यह भारत पर है कि वह पाकिस्तान के साथ अनौपचारिक बातचीत करना चाहता है अथवा नहीं।भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज के साथ एक संक्षिप्त मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। बाद में उन्होंने पत्रकारों को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा शिष्टाचार के नाते किया है।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 25 अगस्त, 2014 को होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया था।

अपनी राय दें