• मदन मित्र पर दुबारा सीबीआई का शिकंजा

    कोलकाता ! पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के खिलाफ दुबारा समन जारी कर सकती है। श्री मित्रा इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक श्री मित्रा को कुछ दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। इससे पहले एसएस के एम अस्पताल के निदेशक ने प्रदीप मित्रा ने बताया था कि श्री मित्रा जांच के लिये स्वस्थ रूप से तैयार हैं। सीबीआई पहले ही श्री मित्रा को घोटाला मामले में पूछताछ के लिये समन जारी कर चुकी है।...

    मदन मित्रा के खिलाफ दुबारा समन जारी कर सकती है सीबीआईकोलकाता !   पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के खिलाफ दुबारा समन जारी कर सकती है।     श्री मित्रा इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक श्री मित्रा को कुछ दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। इससे पहले एसएस के एम अस्पताल के निदेशक ने प्रदीप मित्रा ने बताया था कि श्री मित्रा जांच के लिये स्वस्थ रूप से तैयार हैं।     सीबीआई पहले ही श्री मित्रा को घोटाला मामले में पूछताछ के लिये समन जारी कर चुकी है। इस मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य श्रृंजय बोस को गत 21 नवम्बर को गिरफतार किया था और एक अन्य राज्यसभा सदस्य अहमद हसन इमरान को समन जारी किया है।     उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बैर की राजनीति किये जाने का आरोप लगाया था ओर इसके खिलाफ दिल्ली में प्रर्दशन की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह की राजनीति लगातार चलती रही तो हम कोलकाता से दिल्ली तक अपने आंदोलन को विस्तार देंगे और इस आंदोलन में सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे।

अपनी राय दें